3 से 4 लाख में मिल रही है 6 Airbag वाली ये कारें, जान लें डील
न्यूज तक डेस्क
• 11:54 AM • 13 Dec 2025
कम बजट वाली कारों में भी अब 6 एयरबैग जैसी बड़ी सेफ्टी मिलने लगी है, जिससे आम ग्राहकों के लिए सुरक्षित कार खरीदना आसान हो गया है. Citroen, Nissan, Hyundai और Maruti की कई किफायती कारें बेहतर माइलेज के साथ अब स्टाइल और सुरक्षा दोनों का संतुलन पेश कर रही हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
|
एक समय था जब 6 एयरबैग सिर्फ महंगी और प्रीमियम कारों की पहचान हुआ करती थी, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. ऑटो कंपनियां किफायती सेगमेंट में भी सेफ्टी को प्राथमिकता दे रही हैं. इसका फायदा यह है कि कम बजट में कार खरीदने वाले ग्राहकों को अब स्टाइल, माइलेज के साथ-साथ बेहतर सुरक्षा भी मिल रही है.
अगर आप भी ऐसी कार तलाश रहे हैं जो जेब पर भारी न पड़े और किसी आपात स्थिति में आपकी सुरक्षा से समझौता न करे, तो बाजार में मौजूद ये विकल्प आपके लिए काम के हो सकते हैं.

2/7
|
सबसे पहले बात करें Citroen C3 की, जिसे पिछले साल अगस्त में 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया था. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और कंपनी के मुताबिक यह करीब 18 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
Nissan Magnite भी इस लिस्ट में शामिल है. इसमें 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसका माइलेज लगभग 17 से 19 किमी प्रति लीटर बताया जाता है. इस सेगमेंट में यह एक पॉपुलर SUV विकल्प बनकर उभरी है.

4/7
|
हुंडई की Exter में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा रहे हैं. 1.2 लीटर इंजन वाली इस SUV का पेट्रोल वर्जन करीब 19 किमी प्रति लीटर और CNG वेरिएंट लगभग 27 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है.
ADVERTISEMENT

5/7
|
हुंडई की ही Grand i10 में भी अब 6 एयरबैग मिलते हैं. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली यह कार पेट्रोल में करीब 18 किमी प्रति लीटर और CNG में लगभग 27 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है.

6/7
|
मारुति सुजुकी ने भी सेफ्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. WagonR को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट करीब 24 किमी प्रति लीटर और CNG वर्जन लगभग 34 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है.
ADVERTISEMENT

7/7
|
सबसे किफायती विकल्पों में शामिल Maruti Alto K10 में भी हाल ही में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग जोड़े गए हैं. इसका पेट्रोल वेरिएंट करीब 25 किमी प्रति लीटर और CNG वेरिएंट लगभग 33.85 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है.
ADVERTISEMENT










