नई नौकरी, प्रमोशन और मुनाफा...2026 में शनि-शुक्र की महायुति से इन राशियों के खुल सकते हैं भाग्य के द्वार
न्यूज तक डेस्क
• 03:22 PM • 16 Dec 2025
साल 2026 में शनि और शुक्र की 30 साल बाद बनने वाली महायुति कई राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही है. करीब 30 साल बाद बनने वाला यह संयोग मीन राशि में होगा. शनि को कर्म और न्याय का ग्रह माना जाता है
ADVERTISEMENT

1/7
|
वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 की शुरुआत कई बड़े ग्रह योग लेकर आ रही है. इनमें सबसे खास है शनि और शुक्र ग्रह की महायुति. करीब 30 साल बाद बनने वाला यह संयोग मीन राशि में होगा. शनि को कर्म और न्याय का ग्रह माना जाता है, जबकि शुक्र धन, वैभव और सुख-सुविधाओं का कारक है. दोनों ग्रहों की मित्रता के कारण इस युति का प्रभाव सकारात्मक माना जा रहा है.

2/7
|
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस महायुति का असर केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं रहेगा. इसका प्रभाव देश-दुनिया, आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक बदलावों पर भी देखने को मिल सकता है. खास तौर पर कुछ राशियों के लिए यह समय तरक्की, धन लाभ और सम्मान लेकर आ सकता है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वृष राशि वालों के लिए शनि-शुक्र की युति शुभ संकेत दे रही है. यह योग आपकी कुंडली के 11वें भाव में बनेगा, जो लाभ और आय का स्थान माना जाता है. इस दौरान आमदनी बढ़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों को फायदे की डील मिलने के योग हैं. निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है.

4/7
|
मीन राशि के जातकों के लिए यह महायुति लग्न भाव में बन रही है. ऐसे में व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शादीशुदा लोगों के वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है.
ADVERTISEMENT

5/7
|
कर्क राशि वालों के लिए यह ग्रह योग नवम भाव में बन रहा है, जिसे भाग्य का भाव कहा जाता है. इस दौरान किए गए प्रयास सफल हो सकते हैं. करियर में आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे. छात्रों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. विदेश यात्रा या लंबी दूरी की यात्रा के भी योग बन रहे हैं. माता-पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे.

6/7
|
ज्योतिष के अनुसार, ग्रह योग अवसर तो देते हैं, लेकिन उनका पूरा लाभ मेहनत और सही फैसलों से ही मिलता है. ऐसे में 2026 में इन राशियों को योजनाबद्ध तरीके से कदम बढ़ाने की सलाह दी जा रही है.
ADVERTISEMENT

7/7
|
डिस्क्लेमर: यह लेख ज्योतिषीय मान्यताओं और गणनाओं पर आधारित है. दी गई जानकारी की सटीकता की पुष्टि नहीं की जाती. किसी भी निर्णय से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.
ADVERTISEMENT










