Surya Gochar: 14 जनवरी तक इन 3 राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, बदल जाएगी किस्मत!
न्यूज तक डेस्क
• 04:55 PM • 18 Dec 2025
16 दिसंबर को ग्रहों के राजा सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर गए हैं. सूर्य का यह गोचर अगले 30 दिनों तक मेष, धनु और कुंभ राशि के लिए बेहद शुभ रहेगा.
ADVERTISEMENT

1/6
|
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य आत्मबल, आत्मविश्वास, सम्मान, ऊर्जा और करियर का कारक होता है. जब सूर्य अपनी राशि बदलते हैं तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. 16 दिसंबर को सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर गए हैं

2/6
|
14 जनवरी तक रहेगा सूर्य धनु राशि में: सूर्य का यह गोचर करीब 30 दिनों तक रहेगा. इस दौरान कई लोगों के जीवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खासतौर पर तीन राशियों के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. इन राशियों के जातकों को भाग्य का साथ, तरक्की और धन लाभ के योग बन सकते हैं.
ADVERTISEMENT

3/6
|
मेष राशि: भाग्य देगा पूरा साथ
मेष राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर शुभ संकेत लेकर आ रहा है. सूर्य आपकी कुंडली के नवम भाव में गोचर करेंगे, जिसे भाग्य का स्थान माना जाता है. इस दौरान रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और करियर से जुड़े मामलों में सफलता मिलने की संभावना है. समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ सकता है. लंबे समय से जो प्रयास किए जा रहे थे, उनका सकारात्मक परिणाम मिल सकता है.

4/6
|
धनु राशि: आत्मविश्वास और पहचान बढ़ेगी
धनु राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि सूर्य आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे. इससे आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और आपकी पर्सनैलिटी में निखार आएगा. प्रोफेशनल लाइफ में नए अवसर मिल सकते हैं. नौकरी बदलने या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है. आय में सुधार के संकेत भी मिल रहे हैं.
ADVERTISEMENT

5/6
|
कुंभ राशि: आय और लाभ के बनेंगे योग
कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर 11वें भाव में होगा, जो आय और मुनाफे का भाव माना जाता है. इस दौरान नए इनकम सोर्स बनने की संभावना है. पुराने निवेश या प्रयासों से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. लंबे समय से जो इच्छाएं अधूरी थीं, उनके पूरे होने के योग बन रहे हैं.

6/6
|
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और सामान्य गणनाओं पर आधारित है. इसकी सटीकता की कोई गारंटी नहीं है. किसी भी निर्णय से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT










