पवन सिंह Vs खेसारी लाल यादव: एक तरफ नशे में लड़खड़ाता 'पावर स्टार', दूसरी तरफ एम्स के बाहर कंबल बांटता 'सुपरस्टार'- सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग!

Who is real Hero pawan singh Vs Khesari lal Yadav: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी नंबर 1 की जंग। एक ओर पवन सिंह का विवादित जन्मदिन सेलिब्रेशन, तो दूसरी ओर खेसारी की दरियादिली। जानें क्यों सोशल मीडिया पर भिड़ गए दोनों के फैंस और क्या है पवन सिंह की तीसरी शादी का सच।

NewsTak
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस.

इन्द्र मोहन

follow google news

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े ध्रुव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक बार फिर आमने-सामने हैं. इस बार यह मुकाबला किसी फिल्म या गाने के लिए नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व और व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी एक बड़ी बहस है. हाल ही में पावर स्टार पवन सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पवन सिंह नशे में लड़खड़ाते हुए, केक काटते और अपनी नई फिल्म की हीरोइन का हाथ थामे हुए नजर आए.  बीजेपी नेता और अभिनेता के इस व्यवहार पर लोग सवाल उठा रहे हैं. 

Read more!

'कौन है असली हिरो' की छिड़ गई बहस

वहीं दूसरी ओर, उसी रात भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल के बाहर कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल बांटते हुए दिखाई दिए. खेसारी अपनी टीम के सदस्य 'पवन' का जन्मदिन मनाने के लिए वहां पहुंचे थे. एक ही दिन दो बड़े सितारों के अलग-अलग व्यवहार ने इंटरनेट पर "कौन हसली Hero है?" की बहस छेड़ दी है. 

पवन सिंह की पर्सनल लाइफ में भी कंट्रोवर्सी

पवन सिंह जहां बीजेपी से जुड़े हैं, वहीं खेसारी लाल यादव हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि खेसारी को हार का सामना करना पड़ा था. खेसारी ने चुनाव के बाद यहां तक कह दिया कि "राजनीति में आना उनके लिए बड़ी भूल थी". पवन सिंह भी बीते लोकसभा चुनाव में कारकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने बीजेपी में एंट्री मार ली. बतौर प्रत्याशी उतरने की बजाय वे बीजेपी को सपोर्ट करते दिखे. 

बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो पवन सिंह की तीसरी शादी की खबरें भी जोरों पर हैं. चर्चा है कि पत्नी ज्योति सिंह से तलाक का मामला सुलझते ही पवन सिंह फिर से शहनाई बजवा सकते हैं.  

पवन और खेसारी, दोनों ने ही भोजपुरी सिनेमा को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, लेकिन उन पर 'अश्लीलता' परोसने के आरोप भी लगते रहे हैं. अब जनता के बीच बहस इस बात को लेकर है कि क्या एक बड़ा कलाकार वही है जो सिर्फ पर्दे पर चमकता है, या वो जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है?

यहां देखें वीडियो

पवन सिंह की मिमिक्री करने लगे खेसारी लाल यादव! बोले- 'मरले बा, मरले बा...', वीडियो वायरल

'कभी वायरल होने का था शौक...अब मांग रही शांति', कौन हैं बिहारी रशियन गर्ल के नाम से मशहूर रोजी नेहा सिंह?

Pawan Singh Birthday: पावन सिंह के साथ केक काटने वाली मिस्ट्री गर्ल हैं कौन? जानिए पूरी कहानी

 

    follow google news