कमरे में ब्वॉयफ्रेंड के साथ बहन को देख बौखलाया भाई... दोनों को दी रूह कंपा देने वाली दी सजा

Bihar Double Murder Case: बिहार के मोतिहारी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम संबंधों से नाराज भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar Double Murder Case

तस्वीर- AI

NewsTak

• 05:27 PM • 11 Apr 2025

follow google news

बिहार में एकबार फिर डबल मर्डर केस सामने आया है. मामला मोतिहारी जिले का है, जहां हॉनर किलिंग की एक खौफनाक वारदात ने सबको दहला दिया. यहां एक भाई ने अपनी बहन के प्रेम संबंध से नाराज होकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. बताया जा रहा है कि बहन एक युवक से प्रेम करती थी, जो भाई को मंजूर नहीं था. गुस्से में आकर भाई ने दोनों प्रेमी और प्रेमिका को हथौड़े से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

Read more!

आपत्तिजनक हालत में देखकर बेकाबू हुआ भाई

दरअसल, यह मामला मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव का है. जहां 24 साल के विकास कुमार और 22 साल की प्रिया कुमारी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वारदात के समय प्रिया विकास के साथ एक कमरे में थी. जब प्रिया के भाई अमन ने घर पहुंचकर दरवाजा खोला तो उसने कुछ ऐसा देखा जिससे उसने अपना आपा खोकर दोनों की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. 

मृतक का था आपराधिक इतिहास

घटना सामने आते ही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच कर दी. जांच में ये सामने आया है कि मृतक विकास अभी दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. उसका पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है और वो हत्या व आर्म्स एक्ट में जेल में बंद था. 

ये भी पढ़ें: कौन होगा बिहार का अगला CM? किसकी बनने जा रही है सरकार? PK ने बता दिया पूरा मैथमेटिक्स

मृतक से डरते थे लड़की के घरवाले

विकास अपनी प्रेमिका प्रिया से शादी करना चाहता था लेकिन आपराधिक गतिविधियों और पहले से चल रहे तमाम हत्या-आर्म्स मामलों के कारण परिवार उसे पसंद नहीं करता था. इस दोनों के प्रेम-प्रसंग की चर्चा पूरी गांव में फैली हुई थी और लड़की के परिजन इसे लेकर काफी परेशान थे. लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे. विकास सब समय एक हथियार अपने पास रखता था जिससे की लड़की का पूरा परिवार सहमा हुआ था.

विकास की मां ने लगाए अलग ही आरोप

विकास की मां ने लड़की के घरवालों पर अलग ही आरोप लगाए है. उनका कहना है कि लड़की की भाई और उसकी चाची ने एक साजिश के तहत ये हत्या की है. उन्होंने कहा कि परिवार वालों ने पहले लड़की को शादी का झांसा देकर लड़के को रात 10 बजे घर पर मिलने को बुलाया और रात होने का इंतजार किया. रात में करीब डेढ़ बजे जब लड़का लड़की घर में थे तब मौका पाकर लड़की के भाई और परिजनों ने दोनों को घर में बंदकर पहले पिटा और फिर हत्या कर दी.

हथौड़े से मारकर की हत्या

लड़की के भाई ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका की हथौड़े से मारकर हत्या की फिर फरार हो गया. रात में ही विकास ने अपने परिजनों को सूचना दी थी कि लड़की के घर वालों ने उसे कमरे में बंद कर रखा है और उसके साथ कुछ भी हो सकता है. इस बात की जानकारी लड़के के परिजन ने पुलिस को भी दी लेकिन जब तक पुलिस एक्शन में आती तब तक डबल मर्डर केस की वारदात घटित हो चुकी थी. हालांकि पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

बिहार की ये खबर भी पढ़ें: बिहार में मौसम लगातार ढाह रहा कहर, 80 लोगों ने गंवाई जान, अभी थमेगा नहीं ये जलजला

    follow google newsfollow whatsapp