बिहार में आगामी चुनाव से पहले सियासी पारा काफी हाई है. महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को गाली देने का मामला पूरी तरह से अभी थमा भी नहीं था कि बिहार कांग्रेस के X(पहले ट्विटर) हैंडल से पीएम मोदी और उनकी मां का एक एआई जेनरेटेड वीडियो शेयर किया गया.
ADVERTISEMENT
इसके बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है. बीजेपी और जेडीयू से इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इस वीडियो में पीएम मोदी की मां पीएम से कहती दिखाई दे रही है कि 'मेरे नाम पर राजनीति करना बंद करो'. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए वीडियो में क्या-कुछ है?
बिहार कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से एक पोस्ट किया गया जिसमें कैप्शन में लिखा हुआ है कि, साहब के सपनों में आईं "मां" देखिए रोचक संवाद. इस पोस्ट में एक एआई वीडियो है जिसमें दो लोग दिखाए गए है. एक पीएम मोदी और दूसरी उनकी दिवंगत मां हीराबेन की तरह मिलती-जुलती एक वृद्ध महिला. यह एक 36 सेंकेंड का वीडियो है.
वीडियो की शुरुआत में मोदी जी कहते दिखाई दे रहे है कि आज की वोट चोरी हो गई अब जाता हूं सोने. जैसे ही पीएम मोदी सो जाते है तो स्क्रीन बदलता है और उनकी मां सपने में आकर कहती है कि, अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइन में खड़ा किया, तुने मेरे पैर धोने का रील तक बनाया और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो.
आगे पीएम की मां कहती है कि, तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो, तुम फिर से बिहार में नौटंकी करने की करने की कोशिश कर रहे हो, राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे. फिर मोदी जी जाग उठते है.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: लालू यादव के पास चुनावी टिकट के लिए पहुंचा शख्स, मांगने का अंदाज हो गया वायरल
वीडियो पर राजनीति हुई गर्म
इस वीडियो ने बिहार की राजनीति में फिर एक बार संग्राम छेड़ दिया है. बीजेपी बिहार ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से इसे शेयर कर लिखा कि, कांग्रेस ने पीएम मोदी की मां का अपमान करने की कसम खा ली है. उन्हें कुछ नहीं मिलता तो ये लोग उल्टा-सीधा वीडियो डालकर उनका अपमाम कर रहें है. पीएम की मां इस दुनिया में नहीं है लेकिन अहंकारी और अराजक राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस की फ्राड गैंग ऐसे फर्जी वीडियो बना रहे हैं.
यहां देखें बिहार बीजेपी का पोस्ट
बीजेपी और जेडीयू ने जमकर साधा निशाना
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेशर्मी पर उतर गई. पहले कांग्रेस का झंडा लगा के कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई. अब कांग्रेस पार्टी एआई जेनरेटेड वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री जी की मां को दिखा के उसमें उनकी मां का अपमान कर रही है. ये मां के अपमान को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा. ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा.
वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, स्वाभाविक है कांग्रेस पार्टी राजनीति में मानसिक दुराग्रह से पीड़ित है. राजनीति का ऐसा संक्रमण फैल गया है कांग्रेस पार्टी में कि आर्टिफिशियल वीडियो बना के देश के आदरणीय प्रधानमंत्री के दिवंगत मां और वह भी पितृ पक्ष के समय ऐसी टिप्पणी करना पितर का अपमान माना जाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी राजनैतिक रूप से निर्लज्जता की पराकाष्ठा पहुंच गई है.
मां की गाली पर पीएम हुए थे भावुक
दरअसल, महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 अगस्त को दरभंगा में पीएम मोदी की मां को गाली दी गई थी. फिर पीएम मोदी ने 2 सितंबर को एक वर्चुअल संबोधन के दौरान कहा था कि मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है...मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे. गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए." आगे उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे अंदर है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के भाइयों-बहनों के दिल में भी है. बिहार के हर मां को उनकी यह बात सुनकर काफी दुख पहुंचा है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जमुई के सिकंदरा और चकाई सीटों पर चिराग पासवान ने किया दावा, जानें क्या है इसका पूरा समीकरण
ADVERTISEMENT