Bihar: साड़ी का लालच देकर तेजस्वी के कार्यक्रम के लिए जुटाई भीड़, महिलाओं के साथ हो गई अभद्रता, Video वायरल

Bihar Viral Video: बिहार चुनाव 2025 से पहले बक्सर के चक्की में आरजेडी विधायक शंभू नाथ यादव द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को साड़ी बांटने के दौरान हंगामा मच गया. यह कार्यक्रम तेजस्वी यादव की मौजूदगी के लिए भीड़ जुटाने के उद्देश्य से रखा गया था.

साड़ी लेने के दौरान भगदड़ मची जिससे की महिलाएं एक-दूसरे पर गिरी

साड़ी लेने के दौरान भगदड़ मची जिससे की महिलाएं एक-दूसरे पर गिरी

NewsTak

15 Apr 2025 (अपडेटेड: 15 Apr 2025, 04:14 PM)

follow google news

Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे लेकर सारी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रखा है. इसी बीच बिहार से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि आरजेडी विधायक महिलाओं को साड़ी बांट रहे है और साड़ी बांटते-बांटते हुआ कुछ ऐसा कि जमकर हंगामा खड़ा हो गया. ध्यान देन वाली बात ये है कि जिस कार्यक्रम में साड़ी बांटा गया इसी कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भी आए थे. यह कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए साड़ी बांटने का कार्यक्रम रखा गया था.

Read more!

वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी

दरअसल बक्सर के स्थित चक्की में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन को ब्रम्हपुर विधानसभा से राजद के विधायक शंभू नाथ यादव ने आयोजित किया था. कहा ये जा रहा है कि साड़ी बांटने के नाम पर ही विधायक ने तेजस्वी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाई थी. वायरल वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि महिलाएं साड़ी लेने के लिए विधायक शंभू नाथ यादव के पास पहुंची तो वे उग्र हो गए और साड़ी बांटने के दौरान ही महिलाओं के सिर पर साड़ी मारने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है. हालांकि इस पूरे सिलसिले के बाद हंगामा शुरू हुआ और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. अचानक से महिलाएं इधर-उधर भागने लगी जिससे की कई महिलाएं एक-दूसरे पर गिरने लगी. गनीमत ये रहीं की किसी को हानि नहीं पहुंची, लेकिन विधायक के इस साड़ी मारने के कृत्य पर कई सवाल खड़े हुए.

ये भी पढें: मैं अब नहीं आऊंगी...मां को आखिरी कॉल...और फिर घर में मिला नवविवाहिता का शव

विधायक ने भी कही अपनी बात

सोशल मीडिया पर जब वीडियो जमकर वायरल हुआ तो विधायक शंभू नाथ यादव पर कई तरह के सवाल खड़े हुए. जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने कहा, मैं सभी महिलाओं का आभार प्रकट करता हूं. मैंने एक बड़ा गोदाम बनवाया ऐसे में हमने सोचा कि कोई भोज भात हो जाए. सौभाग्य हमारी कि हम ने आग्रह किया हैं हमारे नेता भी तैयार हो गए. मैं गरीबों का हमेशा कुछ-कुछ देते रहता हूं. इसलिए नाती होने पर मैंने गरीब महिलाओं में साड़ी बांटा क्योंकि यह मेरे नाती का भखोती था.

वीडियो पर हो रहा बवाल

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही विधायक और विपक्षी पार्टी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां मां बहिन योजना और महिलाओं के सम्मान की बात कर रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी के विधायक महिलाओं को साड़ी देते हुए अभद्रता कर रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:
 


ये खबर भी पढ़ें: मोदी के दौरे से पहले NDA की बैठक में तय हुआ नए CM कैंडिडेट का नाम, सम्राट चौधरी क्या बोले?

    follow google newsfollow whatsapp