Bihar election 2025 DB survey: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को राज्य के 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. 6 नवंबर को पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान के बाद सबकी नजरें अब दूसरे फेज पर टिकी हुई. ऐसे तो 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में कई हॉट सीट है, लेकिन गयाजी की इमामगंज सीट इस बार खूब चर्चा में है. इस सीट पर चर्चा होने की वजह है जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी. दरअसल दीपा कुमारी इमामगंज सीट से एनडीए की उम्मीदवार. दैनिक भास्कर ने इस सीट पर सर्वे कर जनता का मूड और सियासी समीकरण को समझना चाहा है.
ADVERTISEMENT
इमामगंज सीट पर कौन-कौन उम्मीदवार?
गयाजी की इमामगंज विधानसभा सीट से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी HAM के टिकट पर दीपा कुमारी उम्मीदवार है. वहीं राजद ने इस सीट से ऋतु प्रिया चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. जन सुराज ने अजीत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि फिलहाल इमामगंज से दीपा कुमारी विधायक है. 2024 में हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी.
DB सर्वे में दीपा मांझी आगे
DB(दैनिक भास्कर) सर्वे के मुताबिक इस सीट पर फिलहाल जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी को बढ़त है. इसके पीछे उन्होंने कुछ वजहें भी बताई है. दलित वर्ग के लोग जीतन राम मांझी और उनके पार्टी के कोर वोटर माने जाते है और एनडीए के साथ की वजह से उन्हें सवर्ण वोट भी देंगे, जिसका उन्हें फायदा होगा.
साथ ही उन्हें जीतन राम मांझी की बहू और मंत्री संतोष सुमन की पत्नी होने का फायदा मिलेगा जिससे की उनका पलड़ा भारी पड़ गया है. अगर सीट के समीकरण की बात की जाए तो इमामगंज सीट 2015 के बाद से HAM पार्टी के पास ही है.
इमामगंज सीट का पुराना समीकरण
2015 के बाद 2020 में इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी दोबारा चुनाव जीते थे. लेकिन साल 2024 में उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. फिर जब उपचुनाव हुए तो मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा. उस वक्त दीपा ने राजद उम्मीदवार रौशन मांझी को 5 हजार 945 वोटों से हरा दिया था.
यह खबर भी पढ़ें:
Bihar election 2025 DB survey: चनपटिया में जनसुराज के मनीष कश्यप का क्या है हाल? देखें सर्वे में क्या सामने आया
Bihar election 2025 DB survey: काराकाट सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने फंसा दिया पेच? जानें क्या कहते है समीकरण
ADVERTISEMENT

