Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के एक वायरल वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल X अकाउंट से शेयर किया गया है कि जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. विवाद बढ़ता देख चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले ललन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है.
ADVERTISEMENT
राजद ने शेयर किया वीडियो
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से ललन सिंह का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, "केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है. घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है. कहां है मरा हुआ आयोग? राजद के इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी और विपक्ष इसे लेकर तरह-तरह की बयानबाजी करने लगा.
यहां देखें राजद का पोस्ट
चुनाव आयोग ने किया तलब
विवाद बढ़ते ही चुनाव आयोग एक्शन में आ गया. चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर तलब किया है. आयोग ने उनसे इस वीडियो की सत्यता और ऐसे बयान देने के पीछे की वजह साफ करने को कहा है. यह वीडियो बीते कल मोकामा में उनके जनसभा का बताया जा रहा है.
जेडीयू ने बताया एडिटेड वीडियो
वहीं इस वीडियो को लेकर जेडीयू की तरफ से भी रिएक्शन आया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि वायरल वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है और इसे गलत तरीके से फैलाया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा है कि ललन सिंह ने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया है.
ललन सिंह ने संभाली मोकामा चुनाव की कमान
जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बीते कल यानी 3 अक्टूबर को बाहुबलियों के गढ़ मोकामा पहुंचे थे. ललन सिंह ने यहां रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अनंत सिंह जी के नहीं होने की वजह से मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है और मैंने मोकामा के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
ADVERTISEMENT

