Dularchand Murder Case: दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी अहम जानकारी, वायरल फुटेज से 100 लोगों की हुई पहचान!
Dularchand Murder Case: मोकामा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़े वायरल वीडियो के आधार पर 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई है. पुलिस अब इनकी भूमिका की जांच कर रही है. जांच टीम को एक नया 2 सेकेंड का वीडियो भी मिला है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या ने राजनीतिक माहौल को भी गरमा दिया है. 30 अक्टूबर को हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने अनंत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और अब इस घटना की तेजी से जांच की जा रही है. पुलिस सोशल मीडिया और मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए वीडियो के आधार पर तेजी से सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो के माध्यम से 100 से ज्यादा चेहरों की पहचान कर ली गई है.
तेजी से जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी एक्टिव मोड में काम कर रही है. दुलारचंद यादव की हत्या वाली जगह और उसके आस-पास इलाके में टीम युवाओं के मोबाइल फोन की जांच कर रही है और घटना से जुड़ी वीडियो रिकवर किए जा रहे है. जांच टीम का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से उन्हें कई जरूरी सबूत मिले है.
चिह्नित लोगों के भूमिका की हो रही जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने वायरल फुटेज की मदद से 100 से ज्यादा चेहरों की पहचान कर ली गई है. फिलहाल जांच टीम इन लोगों की भूमिका की जांच कर रही है कि क्या ये लोग भी इस झड़प और हत्याकांड में पूरी तरह से मौजूद है कि नहीं. साथ ही दुलारचंद यादव पर गाड़ी चढ़ाने के मामले को देखते हुए काफिलों में चल रही गाड़ियों की पहचान में भी जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें...
दुलारचंद के मौत से पहले का एक और वीडियो आया सामने
इस मामले में जांच टीम को एक नया वीडियो भी मिला है. हालांकि यह वीडियो सिर्फ 2 सेकेंड का है, लेकिन इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है दुलारचंद यादव अपना कुर्ता उतारकर गाड़ी की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे है. फिलहाल टीम इसके आगे और बाद का वीडियो तलाश करने में लगी हुई है ताकि घटना की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकें.
अनंत सिंह के हिरासत में जाने के बाद ललन सिंह ने संभाली कमान
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके परिजनों ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया था. 1 नवंबर की देर रात पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं 6 नवंबर को पहले फेज में मोकामा में चुनाव को देखते हुए ललन सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. ललन सिंह ने बीते कल यानी 3 अक्टूबर को मोकामा में रोड शो किया और साथ ही जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भर दिया.
यह खबर भी पढ़ें: आधी रात में इतनी आसानी से अरेस्ट कर लिए गए अनंत सिंह? आखिर क्या है इस गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी










