PRAJA POLL ANALYTICS के एग्जिट पोल में सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े, NDA को मिल सकती है इतनी सीटें

Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. अब सबकी निगाहें 14 नवंबर के नतीजों पर हैं. लेकिन उससे पहले PRAJA POLL ANALYTICS (PPA) का एग्जिट पोल सामने आया है. इसमें 243 में से NDA को 186 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, महागठबंधन सिर्फ 50 पर सिमटता दिख रहा है.

Bihar Exit Poll 2025
Bihar Exit Poll 2025

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव दोनों फेज की वोटिंग खत्म को गई. अब सबको 14 नवंबर को जारी होने वाले नतीजों का इंतजार है. लेकिन इससे पहले अब तमाम एजेंसियां ने अपने अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. PRAJA POLL ANALYTICS (PPA) भी सामने आया है. इसके एग्जिट पोल के आंकड़े के अनुसार 243 में से NDA को 186 और महागठबंधन को 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इससे साफ है कि PRAJA POLL ANALYTICS (PPA) के एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनती हुई दिख रही है.

Read more!

NDA में किस पार्टी को मिल सकती है कितनी सीटें? 

PRAJA POLL ANALYTICS (PPA) के एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार एक बार फिर NDA की वापसी होती हुई दिख रही है.  एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से BJP को 91 सीटें, JDU को 68 सीटें, LJP (RV) 16 सीटे, RLM को 5 और HAMS को 6 सीटे मिलने का अनुमान जताया गया है. 

महागठबंधन का क्या है हाल?

वहीं, इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 243 में सिर्फ 50 सीटों मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस (INC) को 5, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 1, CPI को 0, CPI (M) को 1, CPI (ML) को 4, RJD को 39, AIMIM को 5 और 2 सीटों मिलने का अनुमान है.

यहां देखें PRAJA POLL ANALYTICS (PPA)

 

ये भी पढ़ें: बिहार में किसकी बनेगी सरकार CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल में आए चौंकाने वाले आंकड़े

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में किसका बजेगा डंका, Poll Dairy Exit Poll में आए चौंकाने वाले आंकड़े

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Prediction: लखीसराय सीट पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का क्या होगा? जानें बिहार तक के पत्रकारों का अनुमान

 

    follow google news