DV Research Bihar Exit Poll 2025: बिहार के 243 सीटों पर सीट वाइज एग्जिट पोल आया सामने, देखिए कौन-सी पार्टी कहां मजबूत?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब DV Research ने अपना Bihar Exit Poll 2025 जारी किया है. इस एग्जिट पोल में 243 सीटों पर NDA को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है, जबकि महागठबंधन (MGB) दूसरे स्थान पर है. जानें 243 का सीट वाइज एग्जिट पोल.

DV Research Bihar Exit Poll Seat Wise
DV Research Bihar Exit Poll Seat Wise

न्यूज तक डेस्क

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दोनों चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 243 सीटों पर चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई, जिसके बाद तरह-तरह की बातें उठी. कोई कहता कि यह बदलाव की लहर है तो कोई इसे मौजूदा सरकार के विकास की वजह बता रहा. इन्हीं सब चर्चाओं के बीच वोटिंग खत्म होने के बाद कई एजेंसियों में एग्जिट पोल जारी किए, जिसमें की लगभग हर पोल में एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में अब DV Research ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है. इस एग्जिट पोल में किस गठबंधन को कितनी सीटें मिल रही है, किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही और कौन-सा दल किस सीट पर जीत रहा है, सारी जानकारी दी गई है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.

Read more!

किस गठबंधन को कितनी सीटें?

DV Research ने राज्य के 243 सीटों पर 36500 लोगों से राय लेने के बाद एग्जिट पोल तैयार किया है. DV Research Bihar Exit Poll 2025 के मुताबिक राज्य में NDA की सरकार बन रही है. NDA को 137-152 सीटें, MGB को 83-98 सीटें, JSP को 02-04 सीटें, BSP को 00-02 सीटें, AIMIM को 00-02 सीटें और OTHER को 01-04 सीटें मिल रही है.

किस पार्टी को मिल रही कितनी सीटें?

DV Research के बिहार एग्जिट पोल के मुताबिक NDA खेमें में JD(U) को सबसे ज्यादा 66-71 सीटें, BJP को 58-64, LJP (RV) को 9-13, HAM को 02-04, RLM को 01-02 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं MGB पाले में सबसे ज्यादा RJD को 56-62 सीटें, INC को 15-20, Communist(CPI (ML) L+ CPI(M) & CPI) को 10-14, VIP को 01-02 और IIP _Gupta 0-01 सीटें मिल रही है. साथ ही JSP को 02-04 , BSP को 01-02, AIMIM को 01-02 और Other को 01-04 भी मिल सकती है.

कौन-सी पार्टी कहां मजबूत?

DV Research Bihar Exit Poll 2025 ने सीट वाइज एग्जिट पोल भी जारी किया है. इसके मुताबिक 15 सीटें ऐसी है जिनपर टफ फाइट की स्थिति है और 2 सीटें चनपटिया और जोकीहाट में जन सुराज पार्टी मजबूत है और यह सीटें उनके खाते में जाएंगी.

यहां देखें सीट वाइज एग्जिट पोल

 

यह खबर भी पढ़ें:

DV research Bihar exit poll: महुआ सीट भाइयों की टक्कर में कौन मारेगा बाजी, तेज प्रताप का क्या होगा? जानें

DV Research Bihar Exit Poll 2025: चनपटिया सीट पर मनीष कश्यप का क्या होगा? इस एग्जिट पोल ने भाजपा को चौंकाया

DV research Bihar exit poll: काराकाट सीट पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति का क्या होगा? एग्जिट पोल में टफ फाइट 

    follow google news