C-Voter Survey: CM की पसंद में दूसरे नंबर पर पहुंचे PK, नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका

Bihar assembly election 2025: C Voter सर्वे में तेजस्वी यादव की लोकप्रियता घटी है, जबकि प्रशांत किशोर, चिराग पासवान और सम्राट चौधरी का ग्राफ बढ़ा है. जनसुराज ने इसे बदलाव की लहर बताया.

NewsTak

C वोटर सर्वे में बढ़ी प्रशांत किशोर की लोकप्रियता

आशीष अभिनव

• 12:41 PM • 18 Apr 2025

follow google news

Bihar assembly election 2025: C Voter Survey में सीएम फेस की रेस में कौन है. इसपर बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई. सबसे पहले बिहार तक ने इस खबर को आपतक पहुंचाया. एक ओर प्रशांत किशोर का ग्राफ बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के ग्राफ में गिरावट आई है. अब इसपर जनसुराज की प्रतिक्रिया सामने आई है. जनसुराज के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने हाल ही में हुए C वोटर सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि C वोटर सर्वे में प्रशांत किशोर की बढ़ती लोकप्रियता ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों में हलचल मचा दी है.

Read more!

इस सर्वे में दो-तीन बहुत ही महत्वपूर्ण बातें देखने को मिली हैं. पहली, प्रशांत किशोर की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. दूसरी, विपक्ष के नेता और लालू जी के बेटे की लोकप्रियता में सबसे बड़ी 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. और तीसरी, बिहार की दो तिहाई जनता बदलाव चाहती है. किशोर मुन्ना ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर 20 मई से "बिहार बदलाव यात्रा" पर जा रहे हैं क्योंकि 11 अप्रैल को नीतीश सरकार और उनके प्रशासन ने गांधी मैदान में लाखों लोगों को प्रशांत किशोर से मिलने नहीं दिया था. उसके बाद हर सर्वे में प्रशांत किशोर की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आएगा. 

कौन होगा अगला मुख्यमंत्री? 

इसके साथ ही पार्टी प्रवक्ता विवेक कुमार ने C वोटर सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बात तो साफ है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री किसी एक परिवार से नहीं होगा और न ही किसी माफिया का बेटा होगा. बिहार का अगला मुख्यमंत्री एक साधारण परिवार से होगा. बिहार उसे ही चुनेगा जो बिहार से अशिक्षा को दूर करने और पलायन को रोकने का रास्ता दिखाएगा. दूसरी पार्टियां जनसुराज की नकल करके इन समस्याओं की बात जरूर कर रही हैं, लेकिन पिछले 2.5 सालों से जनसुराज ही लोगों को बिहार की समस्याओं का समाधान बता रहा है.

ये भी पढ़ें: C वोटर सर्वे में प्रशांत किशोर का बढ़ा ग्राफ, तेजस्वी को झटका

तेजस्वी फिलहाल टॉप पर बरकरार

फरवरी में कराए गए सी वोटर सर्वे के नतीजों के हिसाब से बिहार में सबसे ज्यादा 40.6 फीसदी लोग तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. लेकिन अभी अप्रैल में 5 प्रतिशत की गिरावट आते ही ये 35.5 फीसदी पर पहुंच गया है. फिर भी तेजस्वी अपने पहले स्थान पर बरकरार है. 

चिराग और सम्राट की भी बढ़ी लोकप्रियता

अप्रैल महीने के पॉलिटिकल ट्रैकर में चिराग पासवान और सम्राट चौधरी की लोकप्रियता ने खासा उछाल दिखाया है. फरवरी की तुलना में दोनों नेताओं को बतौर अगला मुख्यमंत्री पसंद करने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. जहां फरवरी 2024 में केवल 3.7% लोग चिराग पासवान को सीएम पद के योग्य मानते थे, अप्रैल आते-आते यह आंकड़ा 5.8% तक पहुंच गया है. वहीं सम्राट चौधरी की लोकप्रियता इससे भी तेज़ी से बढ़ी है—फरवरी में 8.2% से अप्रैल में 12.5% तक का ग्राफ साफ इशारा करता है कि बीजेपी के भीतर उनका कद लगातार ऊंचा हो रहा है.

यहां देखें इस खबर का पूरा वीडियो:

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के लिए आ गया C वोटर का सर्वे, CM की पहली पसंद कौन, नतीजे चौंकाने वाले

    follow google newsfollow whatsapp