बिहार के समस्तीपुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर निवास के लिए आवेदन, पुलिस ने दर्ज किया FIR

Donald Trump Fake Certificate: बिहार के समस्तीपुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र का आवेदन, जांच के बाद मामला दर्ज.

बिहार के समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र का आवेदन
समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र का आवेदन

NewsTak

05 Aug 2025 (अपडेटेड: 05 Aug 2025, 07:40 PM)

follow google news

Donald Trump Fake Certificate: बिहार में चुनाव से पहले SIR(Special Intensive Revision) के मुद्दे ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी थी. इसी दौरान अधिक संख्या में लोगों ने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था. इन आवेदनों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार द्वारा जानकारी भी दी गई थी. लेकिन इसी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कई तरह के फर्जी आवेदन दिए. कभी किसी ने कुत्ते के आवासीय के लिए आवेदन, किसी ने सोनालिक ट्रैक्टर तो किसी ने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर ही फर्जी आवेदन दे दिया.

Read more!

फिलहाल एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अबकी बार एक शख्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम पर निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया है. इस पत्र को देखते ही विभाग में हलचल मच गई. हालांकि आवेदन पत्र पर अंकित जानकारी भी एकदम सही प्रतीत हो रही थी. आइए विस्तार से जानते है डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर दिए गए निवास प्रमाण पत्र की पूरी कहानी.

डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आवेदन

यह मामला समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर अंचल कार्यालय से सामने आया है. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से आवेदन आने के बाद हलचल मचा हुआ है. आवेदन में आवेदक का नाम- डोनाल्ड जॉन ट्रंप, पिता का नाम- फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप, मां का नाम- मैरी ऐनी मैकलियोड मोबाइल नंबर- 8000000000, आवेदक का इमेल- donaldtrumpofficial@gmail.com, पता ग्राम-हसनपुर,वार्ड सं0-13, पोस्ट बाकरपुर,थाना- मोहिउद्दीननगर, प्रखण्ड- मोहिउद्दीननगर, जिला-समस्तीपुर अंकित था. 

साथ ही इस आवेदन में अमेरिकी राष्ट्रपति का फोटो भी लगा हुआ है. यह आवेदन 29/07/2025 को दी गई थी जिसमें आवेदन संख्या BRCCO/2025/17989735 भी दर्ज है.

ये भी पढ़ें: जनता की समस्या सुन बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने किसे कह दिया कोढ़ी? वीडियो हो रहा वायरल

आवेदन हुआ अस्वीकार्य

इस आवेदन के प्राप्त होने के बाद ही विभाग के लोग सोच में पड़ गए. मामले के उजागर होने के बाद ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आई और सतर्कता से इसके जांच में जुट गई. जांच में यह सामने आया कि फोटो, आधार कार्ड और बार कोड के साथ छेड़छाड़ किया गया है. साथ ही आवेदन के फर्जी मिलने के बाद ही इसे अस्वीकार्य कर दिया गया.

अधिकारियों ने दी पूरी जानकारी

इस फर्जी आवेदन पत्र के मामले में बीडीओ डॉ नवकंज कुमार व सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी किया. विज्ञप्ति में उन्होंने जानकारी दी जिसमें लिखा था कि, प्राप्त आवेदन पत्र की जांच के क्रम में यह पाया गया कि निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के फोटो,आधार संख्या,बार कोड व पता में छेड़छाड़ किया गया है. इसलिए आवेदन के जांचोपरांत दिनांक 04.08.2025 को राजस्व अधिकारी सृष्टि सागर द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है. 

ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रही संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने का इस तरह के प्रयास किया जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के विरूद्ध साईबर थाना, समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज करने एवं अग्रेतर अनुसंधान हेतु अनुशंसा पत्र प्रेषित किया गया है.

यहां देखें आवेदन पत्र

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने कर दिया बड़ा खेल, VVIP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का किया ऐलान

    follow google news