Exclusive: लालू के भतीजे नागेंद्र राय ने तेज प्रताप और अनुष्का के रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा!

Tej Pratap Exclusive News: लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने तेज प्रताप और अनुष्का के रिश्ते को बताया हनी ट्रैप, किया तांत्रिक के जाल का दावा, बिहार की सियासत में मचा भूचाल.

नागेंद्र राय का खुलासा: तेज प्रताप यादव को तांत्रिक हनी ट्रैप में फंसाया गया
लालू के भतीजे नागेंद्र राय

न्यूज तक

• 01:39 PM • 26 May 2025

follow google news

Tej Pratap Exclusive News: बिहार की राजनीति में लगातार उथल-पुथल मच ही रही है. 24 मई को तेज प्रताप के फेसबुक से किए गए एक पोस्ट के बाद ही ये पूरा विवाद शुरू हुआ. इसके बाद कुछ ना कुछ नया सामने आ ही रहा है. कल लालू यादव ने तो तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल ही दिया है. लेकिन आज मामले में नया ट्विस्ट आया है. लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने कुछ ऐसे खुलासे किए है जिसके बाद ये मामला और गर्म हो गया है. बिहार तक से बातचीत में नागेंद्र राय ने अनुष्का को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए है.

Read more!

नागेंद्र राय ने क्या कुछ कहा?

लालू प्रसाद यादव के भतीजे और तेज प्रताप यादव के चचेरे भाई नागेंद्र राय से बिहार तक की टीम ने खास बातचीत की. इस बातचीत में नागेंद्र राय ने कुछ संगीन खुलासे किए है. नागेंद्र राय ने कहा,

"तेज प्रताप को हनी ट्रैप किया गया है. अनुष्का यादव आकाश यादव की बहन है और इनकी मां ने तांत्रिक की मदद से तेज प्रताप को अपने वश में कर लिया है. तेज प्रताप तो बहुत भोला-भाला और सीधा व्यक्ति है और उसकी कोई गलती नहीं है. तेज प्रताप यादव को गुमराह किया गया है और साजिश के तहत फंसाया गया है. अनुष्का के परिवार को पैसा और पावर चाहिए. नेम, फेम के लिए अनुष्का ने तेज प्रताप के साथ ऐसा खेल खेला है. ऐशवर्या से तलाक भी अनुष्का की वजह से ही हुआ है."

इसके साथ ही नागेंद्र राय ने अनुष्का और उसकी मां दोनों पर गंभीर आरोप भी लगाया है. साथ ही अनुष्का के बारे में भी पर्सनल कमेंट किया है जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता है. 

आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते है पूरी कहानी

फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ था विवाद

दरअसल, ये पूरा विवाद तेज प्रताप के एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ था. 24 मई को तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि,  "मैं तेज प्रताप यादव और  मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं...

यहां देखें तेज प्रताप का फेसबुक पोस्ट:

तेज प्रताप ने दी सफाई

तेज प्रताप ने दो बार फेसबुक पोस्ट किया लेकिन दोनों बार ही डिलीट कर दिया. इसके बाद X(पहले ट्विटर) के माध्यम से बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

मामला बढ़ा तो लालू ने लिया एक्शन

इसी बीच जब मामला लगातार बढ़ने लगा तो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को घर और पार्टी से दूर कर दिया. उन्होंने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. X पर पोस्ट करते हुए लालू यादव ने लिखा, " ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी." (यहां पढ़ें पूरी खबर)

तेजस्वी ने भी दी प्रतिक्रिया

बड़े भाई के पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजस्वी से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी यादव ने कहा, हमें ये सब चीजें ना तो अच्छा लगता है ना हम बर्दाश्त  करते है. दूसरी बात हम अपना काम कर रहे हैं बिहार के प्रति हम समर्पित है और हम जनता के दुःख सुख में हम भाग ले रहे हैं. जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग होता है. तो निजी जीवन के फैसले और निर्णय क्योंकि वो एडल्ट हैं, बड़े हैं.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यहां देखें नागेंद्र राय से खास बातचीत:

ये खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव की इस तस्वीर को बताया जा रहा लेटेस्ट, कहां गए थे लालू यादव के साथ?

    follow google newsfollow whatsapp