Bihar Elections 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कई अटकलें लगाई जा रही है. इन्हीं अटकलों में एक नाम जो खूब सुर्खियों में वो हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की. निशांत को लेकर चर्चाएं काफी तेज है कि वह राजनीति में जल्द ही एंट्री लेंगे. हालांकि ना ही निशांत और ना ही नीतीश कुमार ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
बीते रविवार यानी शनिवार 9 अगस्त को जेडीयू ऑफिस के बाहर पोस्टर भी लगा दिखा जिसमें निशांत के चुनाव लड़ने की मांग की जा रही थी. अब निशांत का एक और वीडियो सामने आया है जिसने की सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. दरअसल इस वीडियो में निशांत और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एक साथ बैठे और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल निशांत और सम्राट चौधरी के इस मुलाकात की चर्चाएं खूब जोरों पर है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पटना में किसी निजी के जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान सम्राट के बगल में निशांत बैठे हुए दिख रहे है. साथ ही दोनों के बीच खुश-मिजाजी से बातचीत भी हो रही है और इसी दौरान दोनों खूब हंस रहे है. फिलहाल इस वीडियो ने सियासी गलियारों में फिर एक बार निशांत के एंट्री की चर्चाएं तेज कर दी है.
क्यों लगाई जा रही अटकलें?
दरअसल नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर बराबर खबरें आते रहती है. बीते 8 अगस्त को जब नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों के साथ सीतामढ़ी में पुनौराधाम मंदिर के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे तब वो चौकी पर ना बैठकर कुर्सी पर बैठे. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज भी कसा था. इसी कारण यह भी बात हो रही है कि आने वाले दिनों में निशांत ही जेडीयू की कमान संभालेंगे.
वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि सम्राट चौधरी इस वक्त डिप्टी सीएम है और आने वाले समय में बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. इसलिए निशांत अभी से ही अपना समीकरण बैठाने में जुटे है. कई राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे हैं कि निशांत जल्द ही राजनीति में एंट्री करेंगे.
निशांत की बढ़ रही सक्रियता
बीते दिनों की बात करें तो निशांत कुमार की सक्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. कई अटकलें तो ऐसी भी लगाई जा रही है कि 2025 विधानसभा चुनाव में निशांत मैदान में भी उतरेंगे और लिहाजा यही वजह है कि निशांत राजनीतिक कार्यक्रमों, निजी कार्यक्रम में भी दिख रहे हैं. अकसर मीडिया से दूरी बनाने वाले निशांत अब मीडिया के सवालों का जवाब देते भी नजर आ रहे हैं. निशांत अपने पिता को दोबारा सीएम बनाने की वकालत पहले भी कर चुके हैं.
जेडीयू ऑफिस के बाहर लगे निशांत के पोस्टर
बीते शनिवार यानी 9 अगस्त को पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर पोस्टर देखने को मिले जिसमें की एक ओर नीतीश कुमार की फोटो और दूसरी ओर निशांत कुमार की फोटो दिखी. इसी पोस्टर पर बीच में एक स्लोगन भी लिखा था 'कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़े निशांत'. वहीं कुछ दिन पहले एनडीए में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा ने भी निशांत को पार्टी में लाने की वकालत की थी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यहां देखें सम्राट चौधरी और निशांत कुमार का वीडियो
ADVERTISEMENT