Tej Pratap News: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कम काफी कम समय ही बचा है. इस दौरान राज्य की हर एक पार्टी अपना वोट बैंक मजबूत करने में लगी हुई है. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने एक नया दांव खेला है. पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद तेज प्रताप लगातार जनता के बीच जाकर उनसे मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहें है. लेकिन अब तेज प्रताप ने अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव के क्षेत्र में पहुंचे और जनता की समस्याओं का हल करने लगे और वहीं से तेजस्वी यादव और मौजूदा सरकार पर करारा हमला बोला. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
तेज प्रताप पहुंचे राघोपुर
दरअसल बिहार के कई इलाकों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. इसी का शिकार राघोपुर भी हुआ है जहां बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज प्रताप बीते दिन तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर इन्हीं बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पहुंचे थे. तेज प्रताप की इस क्षेत्र में मौजूदगी ने लोगों को नया आस दिया और साथ ही राजनीतिक गलियारों में हलचल भी तेज कर दी.
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव ने NHAI अधिकारी को फोन पर हड़काया, बोले- ...खोरी खत्म हो जाएगा दो मिनट में, ऑडियो वायरल
तेज प्रताप ने फोटोज किए पोस्ट
एक ओर तेज प्रताप ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामान उपलब्ध कराया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने यहां के विधायक(यानी तेजस्वी यादव) और डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा और सबको निकम्मा तक बता दिया. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, आज राघोपुर विधानसभा के अधिकतर पंचायत और गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है, लेकिन इसकी सुध ना तो यहां के सांसद, ना ही विधायक और ना ही भाजपा नीतीश सरकार को है.
तेज प्रताप ने आगे लिखा कि, जैसे ही मुझे इस समस्या से लोगों ने अवगत कराया मैं तुरंत आ पहुंचा और लोगों को जरूरी सामान देने का काम किया. लेकिन सरकार ने तो इनकी सुध तक नहीं ली. ऐसी निकम्मी और कोमा में जा चुकी सरकार को इस बार उखाड़ फेंकना है ताकि बिहार में इस बाढ़ जैसी आपदा को रोका जा सकें. इस दौरान उन्होंने कई फोटोज भी शेयर किए जिसमें वो जनता से संवाद करते हुए दिखें.
सियासी गलियारों में चर्चा हुई तेज
तेज प्रताप का इस क्षेत्र में पहुंच कर लोगों को राहत सामान उपलब्ध कराना और उनसे बातचीत करने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव टीम तेज प्रताप के नाम से प्रचार कर रहे थे. बीच में यह भी खबर सामने आई थी कि उन्होंने एक नई पार्टी बना ली है जिसका नाम जनशक्ति जनता दल है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
तेज प्रताप पहले भी बोल चुके है कि वे बिहार के कई सीटों से इस बार चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने इस लिए एक गठबंधन भी किया है. तेज प्रताप का अचानक तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में इस तरह से मदद करने के लिए पहुंचना चुनावी साल में कितना फायदेमंद साबित होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
तेज प्रताप महुआ से लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप ने सबसे पहली बार बिहार तक से खास बातचीत में कहा था कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप का मानना है कि उन्होंने महुआ में काम किया है इसलिए वे इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप ने आगे कहा था कि महुआ मेरी कर्मभूमि रही है और मेरी राजनीति की शुरूआत भी वहीं से हुई थी.(यहां देखें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप आए परिवार के साथ! छोटे भाई की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले राजवल्लभ को जमकर लताड़ा
ADVERTISEMENT