सदन में विपक्ष के काले कपड़ों के बीच सफेद कुर्ते में क्यों पहुंचे तेज प्रताप? खुद बताई वजह

Tej Pratap white kurta: तेज प्रताप ने सफेद कपड़े पहनने पर खुलकर बोलते हुए कहा कि, "हम ऐसे ही रहते है, सादा जीवन-उच्च विचार. हम काला कपड़ा शनिवार के दिन पहनते है क्योंकि मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है.

बिहार विधानसभा में सफेद कुर्ता पहनकर पहुंचे तेज प्रताप यादव
बिहार विधानसभा में सफेद कुर्ता पहनकर पहुंचे तेज प्रताप यादव

न्यूज तक

• 06:37 PM • 22 Jul 2025

follow google news

Tej Pratap white kurta: बिहार में मौजूदा विधानसभा का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन था. बिहार में चुनाव से पहले यह आखिरी सत्र है. सत्र के दूसरे दिन यानी आज विपक्ष ने SIR(Special Intensive Revision) के मुद्दे पर जमकर बवाल काटा और बवाल इतना बढ़ा कि शुरू होते ही सदन को पहले स्थिगत कर दिया गया था. विपक्ष ने इस हंगामे के लिए एक पैटर्न अपनाया था जिसमें कि विपक्षी नेताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया.

Read more!

इसी सब के बीच तेज प्रताप की एंट्री हुई जो कि चर्चा का विषय बन गई. तेज प्रताप ने काले कपड़े के बजाय सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था. तेज प्रताप के सफेद कपड़े पहनने को लेकर फिर चर्चाएं तेज हो गई कि क्या वे बागी हो गए है या कोई और बात है. बिहार तक की टीम ने उनसे जब इसके बारे में पूछा तो उन्होंने अपने अंदाज में इसका जवाब दिया. आइए जानते हैं इस पूरी कहानी को.

तेज प्रताप ने सफेद कपड़े पर कही ये बात

दरअसल, 24 मई से शुरू हुए तेज प्रताप और अनुष्का के वायरल हुए फोटो का विवाद अभी तक थमा नहीं है. इस विवाद के कारण लालू प्रसाद यादव ने जब तेज प्रताप को घर और पार्टी से निकाला तब से यह चर्चा खूब है कि तेज प्रताप कोई नई पार्टी बना सकते है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

ऐसे में विपक्ष के हंगामे के बीच तेज प्रताप जब सफेद कपड़े में विधानसभा पहुंचे तो माहौल एकदम बदल ही गया. हालांकि तेज प्रताप ने सफेद कपड़े पहनने पर खुलकर बोलते हुए कहा कि, "हम ऐसे ही रहते है, सादा जीवन-उच्च विचार. हम काला कपड़ा शनिवार के दिन पहनते है क्योंकि मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है.

सदन के बाहर से लौटे तेज प्रताप

तेज प्रताप से जब SIR को लेकर चल रहे विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, सब लोग जिसके लिए विरोध कर रहे है, वह पूरा होना चाहिए. हालांकि सदन के अंदर नहीं जाने वाली बात को उन्होंने टाल दिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे पूछा गया कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे तब उन्होंने कहा कि यह बाद में बताएंगे.

तेज प्रताप यादव के काले कुर्ता ना पहनने को लेकर के अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार दोनों से दूर किए जाने के बाद आरजेडी के विरोध में खड़े हो गए हैं. हालांकि अभी तक इस विरोध की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

यहां देखें तेज प्रताप का वीडियो

यह भी पढ़ें: बिहार में 'मटन पार्टी' ने फिर मचाया बवाल, मानसून सत्र के बाद NDA के भोज का वीडियो हो रहा वायरल

    follow google newsfollow whatsapp