बिहार में 'मटन पार्टी' ने फिर मचाया बवाल, मानसून सत्र के बाद NDA के भोज का वीडियो हो रहा वायरल

न्यूज तक

Bihar Mutton Controversy: सावन महीने में बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के बाद NDA के भोज का वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में मटन रोगन जोश को लेकर तेजस्वी ने पीएम और बीजेपी पर साधा निशाना.

ADVERTISEMENT

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के बाद NDA के भोज का वीडियो वायरल
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के बाद NDA के भोज का वीडियो वायरल
social share
google news

Bihar Mutton Controversy: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. राज्य में इस साल चुनाव होने है और ऐसे मौजूदा विधानसभा का यह आखिरी सत्र है. मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष का हल्ला हंगामा शुरू हो गया है. सत्र के दूसरे दिन तो विपक्ष ने ऐसा हंगामा किया कि दूसरे गेट से विधायक अंदर जाने को मजबूर हुए. 

लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसने फिर से "मटन विवाद" को हवा दे दी है. दरअसल बीते कल सत्ता पक्ष(NDA) ने सत्र के बाद जो खाने की व्यवस्था कराई थी उसमें मटन रोगन जोश भी दिख रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला है. आइए विस्तार से जानते है इस पूरे मामले को.

NDA के भोज में "मटन रोगन जोश"

बिहार की राजनीति में मटन विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है. सावन के इस पवित्र महीने में बिहार की सियासत को मटन ने अलग ही गर्म कर रखा है. बीते कल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन एनडीए(NDA) द्वारा वहां आए नेताओं के लिए जो खाने की व्यवस्था की थी उसमें तमाम तरह के व्यंजन थे. 

यह भी पढ़ें...

लेकिन इसी में स्टॉल अलग लगा हुआ था जिसपर "मटन रोगन जोश" लिखा हुआ था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है और इसपर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर तंज कसा ह

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखी यह बात

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मानिए विपक्ष को एक अलग ही हथियार मिल गया हो. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा

"प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के असीम आशीर्वाद और कृपा से सावन के सोमवारी को दबा कर मटन चापते बीजेपी के मंत्री और विधायक. मोदी जी की कैबिनेट में बिहार से तीन ऐसे मंत्री है जो सावन में भी प्रतिदिन 3 किलो मटन खाते है लेकिन दिखावटी तौर पर सनातन पर लंबा चौड़ा ज्ञान देते है. हमें किसी के खाने से कभी कोई आपत्ति नहीं लेकिन प्रधानमंत्री जी भी कितने Selective है, इन्हें सावन में अपनी पार्टी के नेताओं का मटन खाना अच्छा लगता है परन्तु सावन में मांसाहार का सेवन नहीं करने वाले विपक्षी नेताओं के खाने को झूठ के सहारे ये राष्ट्रीय मुद्दा बनाने से भी परहेज नहीं करते."

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, 17 पार्टियों को किया साइड लाइन

बीते सप्ताह ललन सिंह का हुआ था मटन विवाद

सावन के महीने में बिहार की सियासत में मटन विवाद ने हलचल मचा रखी है. बीते बुधवार यानी 16 जुलाई को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की नॉनवेज विवाद में एंट्री हुई थी. दरअसल ललन सिंह एक कार्यक्रम में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में पहुंचे थे. इस दौरान वहां पहुंचे लोगों के लिए खाने की तमाम व्यवस्थाएं की गई थी. इसे लेकर ललन सिंह ने मंच से ऐलान किया था कि "आप लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है , खाना खाकर ही जाएं."

आगे मुस्कान भरे लहजे में उन्होंने कहा की भोजन बना हुआ है, बढ़िया भोजन है, सावन वाला भी भोजन है और जो सावन माह में नहीं मानते उनके लिए भी है. इसके बाद लोगों ने खाने का जमकर लुत्फ उठाया था. इसका वीडियो सामने आने के लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने जमकर तंज कसा था.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

आखिर क्या है यह मटन विवाद?

दरअसल यह पूरा विवाद लगभग दो साल पहले 2023 में शुरू हुआ था. अगस्त 2023 में सावन के महीने में ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर राहुल गांधी की भेंट हुई थी. इस दौरान लालू ने राहुल को चंपारण स्टाइल मटन अपने हाथों से खिलाया था और इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें लोगों की भावनाओं से खेलने में मजा आता है. 

साथ ही बीजेपी के कुछ नेता ने तो राहुल गांधी को यह तक कह डाला कि राहुल गांधी खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कहते है लेकिन सावन के इस पावन महीने में उन्होंने मटन खाकर हिंदुओं के आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

यहां देेखें NDA का मटन पार्टी

यह भी पढ़ें: बिहार में टल सकते हैं विधानसभा चुनाव, योगेंद्र यादव ने कर दिया बड़ा दावा!

    follow on google news
    follow on whatsapp