अनुष्का ही नहीं "सिन्हा" भी है तेज प्रताप के कथित प्रेमकहानी का किरदार, पूर्व सीएम मांझी ने ट्विट कर छेड़ी नई चर्चा

Tej Pratap Love Life Controversy: तेज प्रताप यादव की लव लाइफ में आया नया नाम 'निशु सिन्हा', पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के ट्वीट से उठा नया विवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट्स.

तेज प्रताप यादव की कथित तीसरी पत्नी बनी निशु सिन्हा? जीतन राम मांझी के ट्वीट से बिहार की राजनीति में मचा बवाल
तस्वीर-न्यूज तक

न्यूज तक

26 May 2025 (अपडेटेड: 26 May 2025, 04:03 PM)

follow google news

Tej Pratap Love Life Controversy: बिहार की सियासत में एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने तूफान खड़ा कर दिया है. इस बार मामला उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा है, जिसमें पहले तो अनुष्का यादव के साथ वायरल हुए फोटो ने बवाल मचा रखा था. इसी बीच एक और नाम तेज प्रताप यादव से जुड़ा जिसके बाद इस पूरे मामले ने अलग ही तूल पकड़ रखी है. सोशल मीडिया पर चैट्स जमकर वायरल हो रहे है जिसमें ये बात हो रही है कि निशु सिन्हा तेज प्रताप की तीसरी पत्नी है. आइए विस्तार से जानते है कैसे आया इस कहानी में पूरा ट्विस्ट...

Read more!

कैसे सामने आया "निशु सिन्हा" का नाम?

दरअसल जब तेज प्रताप और अनुष्का का मामला बढ़ा तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप के खिलाफ सख्त रुख अपनाया. लालू यादव ने 25 मई को तेज प्रताप को घर और परिवार से दूर कर दिया. इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई. इसी पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर "सिन्हा" को हाइलाइट किया. जीतन राम मांझी ने पोस्ट करते हुए लिखा,

"दरोग़ा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी. तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा."

बस इसके बाद सोशल मीडिया पर सिन्हा की खोज की जाने लगी. फिर देर शाम से सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल होने लगा जिसके बाद मामले में अलग ही रुख देखने को मिला.

यहां देखें जीतन राम मांझी का ट्विट

कौन है निशु सिन्हा?

निशु सिन्हा का नाम पहली बार केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के एक एक्स पोस्ट में सामने आया, जिसमें उन्होंने 'सिन्हा' शब्द का जिक्र किया था. हालांकि, उन्होंने पूरा नाम नहीं बताया. वायरल चैट के आधार पर दावा किया जा रहा है कि निशु सिन्हा पटना की रहने वाली हैं और तेज प्रताप की तथाकथित तीसरी पत्नी हैं. लेकिन इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न्यूज तक भी इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल हो रहे चैट्स की पूरी कहानी

सोशल मीडिया पर चैट्स के स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहे है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Lawyer_Kalpana हैंडल से चैट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए है. यहां अनुष्का नाम के इंस्टा आईडी से किसी बातचीत हो रही है जिसमें की कई खुलासे किए गए है. पढ़िए वायरल चैट्स की पूरी कहानी:

"अनुष्का किसी से बात करती हुई नजर आ रही हैं और इस चैट में अनुष्का कहती हैं कि अब हमको मीडिया में आना होगा. यह और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं. यह न्यूज़ है और मुझे मीडिया में आना होगा. मैं अभी एडमिट हूं."

आगे की बातचीत

"तभी सामने वाला इंसान जिससे अनुष्का बातें कर रही है वो पूछता है यह मतलब कौन? तो अनुष्का का जवाब आता है तेज प्रताप यादव 17 को निकल रहे हैं और 23 को रिटर्न है. न्यूज अब चलेगी. जब सामने वाला इंसान अनुष्का से पूछता है कि आखिर क्या रिश्ता है उसका? क्या रिलेशन है उसके साथ? तो उन्होंने कहा कि मैं आपको लिंक भेज दूंगी. तेजस्वी यादव ने मालदीव्स भेजा है बेबी प्लानिंग के लिए."

फिर बताई ये चौंकाने वाली बात

"तभी सामने वाला इंसान फिर पूछता है कि रिलेशन क्या है तेज और निशु का? जिसके बाद अनुष्का का रिप्लाई आता है हस्बैंड एंड वाइफ. तो सामने वाला इंसान पूछता है कि क्या दे आर मैरिड? कब? और हाउ मेनी मैरिड है भाई? इस पर अनुष्का का चौंकाने वाला मैसेज है और वह लिखती हैं पहली ऐश्वर्या, दूसरी अनुष्का यादव और तीसरी नीशू सिन्हा."

यहां देखें पूरा पोस्ट:

हालांकि इस पोस्ट में जो अनुष्का बात कर रही है वो तेज प्रताप के साथ दिखने वाली अनुष्का है या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं है और न्यूज तक भी इसकी सत्यता को कोई दावा नहीं करता है. लेकिन इस चैट के सामने आने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि निशु सिन्हा के साथ क्या है तेज प्रताप का कोई संबंध? अब आना वाला समय बताएगा की इसमें कितनी सत्यता है.

इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1) Exclusive: लालू के भतीजे नागेंद्र राय ने तेज प्रताप और अनुष्का के रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा!

2) तेज प्रताप यादव की इस तस्वीर को बताया जा रहा लेटेस्ट, कहां गए थे लालू यादव के साथ?

3) बड़े भाई तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव ने दिया विस्फोटक बयान

4) तेज प्रताप यादव को हुआ अनुष्का से प्यार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया ये बड़ा ऐलान

    follow google newsfollow whatsapp