Tej Pratap on Tejashwi: बिहार में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और समेत विपक्ष द्वारा चलाए जा रहे वोट अधिकार यात्रा पर अब तेज प्रताप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सचेत करते हुए कहा है कि अभी भी समय है, सावधान हो जाओ नहीं तो बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा. यह बातें उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके कहा.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 17 अगस्त से राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष के नेता 'वोट अधिकार यात्रा' कर रहे हैं और आज उस यात्रा का तीसरा दिन है. इस यात्रा में तेजस्वी लगातार राहुल गांधी के साथ दिख रहें है और आज तेजस्वी ने तो राहुल गांधी को महागठबंधन का पीएम फेस भी बता दिया. इसी बीच तेज प्रताप की यह चेतावनी चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते है तेज प्रताप ने ऐसा क्यों कहा और किनसे सावधान होने को चेताया?
तेज प्रताप ने पोस्ट कर यात्रा पर कसा तंज
तेज प्रताप यादव ने बीती रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक लड़ाई का वीडियो पोस्ट किया. तेज प्रताप ने दावा किया है कि यह वीडियो तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान का है. साथ ही उन्होंने इस यात्रा पर तंज कसते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को भी घेरा है. तेज प्रताप ने इस मामले में पोस्ट करते हुए लिखा-
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं. क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है. मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी द्वारा EC पर 'वोट चोरी' के आरोपों पर क्या है जनता की राय? वोट वाइब सर्वे के नतीजे आए सामने
तेजस्वी को किया सावधान
तेज प्रताप ने इसी पोस्ट में तेजस्वी को समय रहते सावधान होने की बात भी कही. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि-
मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है. अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा. अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा.
महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप ने बिहार तक से खास बातचीत में इस बात की घोषणा की थी वे महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप ने बातचीत में साफ तौर पर कहा था उन्होंने महुआ में ही काम किया है और वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप ने कहा था कि महुआ उनकी कर्मभूमि है और उन्होंने वहीं से राजनीति की शुरूआत भी की थी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
तेज प्रताप ने बनाई नई पार्टी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेज प्रताप यादव ने एक नई पार्टी बना ली है. अभी तक वो टीम तेज प्रताप के नाम से प्रचार कर रहे थे लेकिन सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अब वे आगामी विधानसभा चुनाव में जनशक्ति जनता दल से चुनाव लड़ेगे. हालांकि तेज प्रताप ने इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
यह खबर भी पढ़ें: नवादा: तेजस्वी ने कर दिया राहुल गांधी को अगला पीएम बनाने का ऐलान, चुनाव आयोग और बीजेपी पर भी जमकर बरसे
ADVERTISEMENT