Maruti की Fronx, Jimny, Vitara पर मिल रही है लाखों की छूट, दिवाली पर सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका

न्यूज तक डेस्क

12 Oct 2025 (अपडेटेड: Oct 12 2025 4:23 PM)

मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2025 में दिवाली से पहले कई कारों पर 1.43 लाख रुपये तक के धमाकेदार डिस्काउंट पेश किए हैं. यह ऑफर सीमित समय और स्टॉक के लिए वैध है, जो ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है.

follow google news
1.

1/5

|

मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2025 में अपने ग्राहकों के लिए दिवाली से पहले शानदार ऑफर्स पेश किए हैं. अगर आप इस त्योहार के मौसम में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है. दरअसल कंपनी की पॉपुलर कार्स जैसे फ्रॉन्क्स, जिम्नी, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो 43,000 रुपये से शुरू होकर 1,43,000 रुपये तक पहुंच रहा है.

2.

2/5

|

युवाओं में खासा पॉपुलर फ्रॉन्क्स के टर्बो वेरिएंट्स पर इस महीने 88,000 रुपये तक का कुल फायदा मिल रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज बोनस और एक्सेसरीज की कीमत शामिल है. वहीं डेल्टा प्लस मैनुअल वेरिएंट की पुरानी कीमत 9.79 लाख रुपये थी, जो ऑफर के बाद 8.91 लाख रुपये हो गई है. ठीक इसी तरह ZTA मैनुअल वेरिएंट पर 91,600 रुपये की छूट मिल रही है और इसकी नई कीमत अब 9.70 लाख रुपये रह गई है.

3.

3/5

|

जिम्नी, जो एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों की पहली पसंद है, उसके अल्फा वेरिएंट पर 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कंज्यूमर ऑफर और कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं. फैमिली SUV ग्रैंड विटारा पर भी शानदार ऑफर दिया जा रहा है. इसके रेगुलर वेरिएंट्स पर 83,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल पर यह छूट बढ़कर 1,13,000 रुपये तक पहुंच जाती है.
 

4.

4/5

|

ज्यादा सीटों वाली लग्जरी कार पर भी छूट- अगर आप ज्यादा सीटों वाली लग्जरी एमपीवी लेना चाहते हैं तो इनविक्टो आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पर भी दिवाली से पहले अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है. मारुति सुजुकी की अन्य गाड़ियों पर भी ऑफर जारी हैं. इग्निस पर 43,000 से 48,000 तक, तो बलेनो पर 40,500 से 45,500 तक और XL6 पर 46,000 तक की छूट मिल रही है. इतना ही नहीं यह सभी ऑफर्स अक्टूबर 2025 तक वैध हैं, लेकिन स्टॉक सीमित होने के कारण यह ऑफर्स कभी भी बंद हो सकते हैं.
 

5.

5/5

|

कंपनी कुछ मॉडलों पर बेहद आसान फाइनेंस स्कीम भी दे रही है, जिसमें कुछ कारें केवल 199 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी मिल सकती हैं. इसके लिए आपको डाउन पेमेंट, ब्याज दर और ईएमआई से जुड़ी जानकारी अपने नजदीकी डीलरशिप या वेबसाइट पर जाकर लेनी होगी. इस तरह दिवाली से पहले मारुति सुजुकी की ओर से पेश किए गए ये ऑफर्स ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका हैं. कम कीमत में अपनी मनपसंद कार खरीदने और त्योहार को और भी खास बनाने का यह सही समय है
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp