Airtel, Jio, Vi और BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सिम कार्ड एक्टिव रखने के ये हैं सबसे सस्ते प्लान्स

NewsTak

07 Feb 2025 (अपडेटेड: Feb 7 2025 11:54 AM)

ट्राई (TRAI) के निर्देशों के बाद से टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स में कई बदलाव देखे गए हैं, जिससे कई उपभोक्ता भ्रमित चल रहे हैं. यदि आप Jio, Airtel, Vi, या BSNL का कोई भी नेटवर्क उपयोग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए सबसे सस्ते प्लान्स की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं. ये प्लान्स इसलिए हैं ताकि आपकी टेलीकॉम सेवाएं एक्टिव बनी रहें.

follow google news
1

1/7

|

ट्राई (TRAI) के निर्देशों के बाद से टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स में कई बदलाव देखे गए हैं, जिससे कई उपभोक्ता भ्रमित चल रहे हैं. यदि आप Jio, Airtel, Vi, या BSNL का कोई भी नेटवर्क उपयोग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए सबसे सस्ते प्लान्स की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं. ये प्लान्स इसलिए हैं ताकि आपकी टेलीकॉम सेवाएं एक्टिव बनी रहें.

2

2/7

|

सबसे पहले Jio की बात करें तो उसका सबसे सस्ता प्लान 189 रुपये का है, जो पहले हटा दिया गया था मगर अब वापस उपलब्ध है. इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं.

2

3/7

|

वहीं, Airtel के यूजर्स को जियो के मुकाबले 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे, क्योंकि इसका सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है. इसमें 28 दिनों की अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. यदि आपको लंबी वैधता चाहिए, तो अन्य विकल्पों पर सोचने की जरूरत होगी.

4

4/7

|

Vi यूजर्स के पास दो विकल्प हैं: 98 रुपये और 155 रुपये. 98 रुपये में केवल 10 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और 200MB डेटा मिलेगा, लेकिन कोई SMS सपोर्ट नहीं. जबकि 155 रुपये के प्लान में 20 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल्स, 1GB डेटा और 300 SMS शामिल हैं.

5

5/7

|

BSNL यूजर्स को केवल सिम एक्टिव रखने के लिए 99 रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें 17 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, लेकिन अन्य कोई लाभ नहीं.

6

6/7

|

इन सभी प्लान्स के अलावा, सभी कंपनियां वार्षिक वैधता वाले प्लान्स भी देती हैं, जो समय की लंबी अवधि में अधिक किफायती हो सकते हैं. हालांकि यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लंबा या छोटा प्लान चाहते हैं.

7

7/7

|

यदि आप सोच रहे हैं कि 20 रुपये के बैलेंस से सिम एक्टिव रहेगा, तो ये जानना जरूरी है कि सिम बंद नहीं होगा, लेकिन टेलीकॉम सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिससे न तो इनकमिंग कॉल्स आएंगी और न ही SMS प्राप्त होंगे.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp