EPFO: नौकरी छूट जाने के बाद भी PF के पैसे पर मिलता है ब्याज, जानें क्या है नियम?

EPFO ने साफ किया है कि नौकरी छूटने पर भी पीएफ खाते पर ब्याज मिलता रहेगा. जानें PF ब्याज नियम, 58 साल बाद क्या होता है और PF बैलेंस चेक करने के आसान तरीके.

EPFO PF Rules, PF Interest After Job Loss, Check PF Balance SMS Missed Call, EPFO UAN Login Passbook, UMANG App PF Status
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बृजेश उपाध्याय

15 Sep 2025 (अपडेटेड: 15 Sep 2025, 01:01 PM)

follow google news

निजी में क्षेत्रों में नौकरी करने वालों के लिए सबसे बड़ी सिक्योरिटी EPFO होता है. ये कर्मचारी के लिए न केवल सैलरी के अंशदान से एक शानदार रिटर्न के साथ बड़ा फंड तैयार करता है, बल्कि बुढ़ापे की पेंशन और बिना प्रीमियम लिए इंश्योरेंस की सुविधा भी देता है. 

Read more!

कहते हैं प्राइवेट सेक्टर में पैसा भले हो पर जॉब सिक्योरिटी नहीं होती है. यानी नौकरी चले जाना कोई बड़ी बात नहीं होती है. हालांकि जिसकी नौकरी जाती है उसके लिए तो ये सर्वाइवल का सवाल होता है. ऐसी अवस्था से निपटने के लिए क्या करना चाहिए इसे यहां जानें

Personal Finance  की इस सीरीज में हम ये बताने जा रहे हैं...नौकरी जाने के बाद पीएफ के जमा पैसों पर सरकार ब्याज देती है या वे पैसे यूं ही पड़े रहते हैं. कई बार लोग जॉब चेंज करके बिजनेस वगैरह कर लेते हैं. अब सवाल ये है कि क्या पीएफ के पैसे निकाल लेना चाहिए या उसपर सरकार ब्याज देती रहेगी. ब्याज मिलेगा भी तो कब तक? 

क्या है EPFO का नियम? 

EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) के नियम साफ कहते हैं कि नौकरी छोड़ने या नौकरी छूट जाने के बाद भी कर्मचारी के पीएफ खाते पर ब्याज मिलता रहेगा. यह ब्याज तब तक दिया जाता है जब तक खाता धारक 58 वर्ष की आयु पूरी नहीं कर लेता. यानी आपकी सेविंग्स नौकरी जाने पर भी सुरक्षित रहती हैं और समय के साथ बढ़ती रहती हैं. 

कितना मिलता है ब्याज?  

फिलहाल EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2024-31 मार्च 2025) के लिए PF जमा राशियों पर 8.25% वार्षिक ब्याज दर की पुष्टि की है. प्रॉविडेंट फंड पर सरकार FD समेत दूसरी कई निवेश की योजनाओं से अधिक ब्याज देती है. यानी नौकरी छूटने के बाद भी आपका पैसा पीएफ खाते में पड़ा है तो टेंशन न लें...वो लगातार बढ़ रहा है. पीएफ के पैसे नहीं निकालने पर 58 साल की उम्र में आपको एक बड़ा फंड मिलता है. 

कैसे चेक करें अपना PF बैलेंस? 

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें.
  • SMS से चेक करने के लिए टाइप करें: EPFOHO UAN ENG और भेजें 7738299899 पर.
  • EPFO Member Passbook के जरिए भी बैलेंस देख सकते हैं. 
  • इसके लिए पोर्टल पर जाकर UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें. 
  • UMANG ऐप डाउनलोड कर EPFO सेक्शन में जाकर PF पासबुक और क्लेम स्टेटस देख सकते हैं. 

इस तरह नौकरी छूटने की स्थिति में भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पीएफ में जमा आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित और बढ़ती रहती है. 

यह भी पढ़ें: 

EPFO Pension Scheme: अक्षत की कहानी से समझिए, रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन

EPFO News: EPF खातेधारकों को मिलती है 7 लाख तक की मुफ्त बीमा सुविधा, यहां जानें पूरी डिटेल

    follow google news