Stock Market Update: शेयर बाजार में 16 अप्रैल यानी बुधवार को लगातार तीसरे दिन रौनक देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 309 अंक यानी 0.40% की बढ़त के साथ 77,044 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 108 अंक यानी 0.46% उछलकर 23,437 पर पहुंच गया. सुबह के समय बाजार में बिकवाली का माहौल था, क्योंकि विदेशी बाजारों से नकारात्मक संकेत मिल रहे थे. गिफ्ट निफ्टी में भी मामूली गिरावट देखी गई थी, जिसके चलते बाजार खुलते ही लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, निवेशकों का भरोसा बढ़ा और बाजार ने शानदार वापसी की. आइए, आसान भाषा में समझते हैं कि बाजार में क्या हुआ और किन सेक्टर्स ने धमाल मचाया...
ADVERTISEMENT
विदेशी बाजारों में कमजोरी
सुबह जब बाजार खुला, तो विदेशी बाजारों की कमजोरी का असर साफ दिखा. एशियाई बाजारों जैसे हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई इंडेक्स में काफी गिरावट थी. इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले. लेकिन दोपहर होते-होते माहौल बदला. बैंकिंग, तेल, गैस और फाइनेंशियल सेक्टर्स में जबरदस्त खरीदारी हुई, जिसने बाजार को हरे निशान में ला दिया. निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाया, जिससे बाजार दिन के उच्च स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: सोना-चांदी के भाव ने छुआ आसमान, शादियों के सीजन में खरीदारों ने पीट लिया सिर
इन सेक्टर्स ने दिया सहारा
सेक्टर्स की बात करें, तो पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल और एनर्जी सेक्टर ने बाजार को सबसे ज्यादा सहारा दिया. पीएसयू बैंकों में इंडियन बैंक 4.8%, बैंक ऑफ इंडिया 4.4% और यूनियन बैंक 4% ऊपर रहें. प्राइवेट बैंकों में इंडसइंड बैंक 6.7%, एक्सिस बैंक 4.3% और बंधन बैंक 2.7% की बढ़त के साथ चमके. फाइनेंशियल सेक्टर में एक्सिस बैंक 4.3%, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 3% और चोलामंडलम फाइनेंस 2.3% ऊपर रहें. एनर्जी सेक्टर में जीवीटीएंडडी 5%, ओएनजीसी 3.5% और गेल 3% की उछाल के साथ मजबूत दिखा. इसके अलावा, एफएमसीजी सेक्टर में पतंजलि 3.6%, इमामी 3.3% और गॉडरेज सीपी 2.3% ऊपर रहे. मीडिया सेक्टर में भी जी एंटरटेनमेंट 3.6%, नेटवर्क18 2.8% और टिप्स म्यूजिक 2.7% की बढ़त देखी गईं. हालांकि, ऑटो सेक्टर में कुछ कमजोरी दिखी। ट्यूब इन्वेस्टमेंट 2.4%, भारत फोर्ज 1.8%, मारुति 1.6% और टाटा मोटर्स 0.9% नीचे रहे। आईटी सेक्टर भी दबाव में दिखा, जिसमें इन्फोसिस 0.97% की गिरावट के साथ बंद हुआ.
यहां देखें मार्केट राउंडअप का पूरा वीडियो और समझें पूरा गणित:
ये खबर भी पढ़ें: बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज घटा रहे, शानदार मंथली इनकम के लिए अब कहां करें निवेश? जानें
ADVERTISEMENT