Gold-Silver price update: सोना-चांदी के भाव ने छुआ आसमान, शादियों के सीजन में खरीदारों ने पीट लिया सिर
Gold-Silver price rate: इस कारोबारी सत्र में पिछले के मुकाबले सोने-चांदी के भाव में लगातार उछाल देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस सोने का भाव 1 लाख रुपए के नए रिकॉर्ड को छू सकता है.
ADVERTISEMENT

कारोबारी सत्र के दूसरे दिन भी सोने-चांदी के भावों में लगातार इजाफा होते हुए दिखाई दे रहा है. सोने के भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया है और आल टाइम हाई को भी क्रॉस कर चुका है. निवेशकों के लिए बड़ी राहत की बात है. वहीं शादियों के इस सीजन में सोने-चांदी के खरीदारों के लिए यह रुलाने वाला समय है. फिलहाल सोने-चांदी के रेट में नरमी आती नजर नहीं आ रही है. यदि इस तरह यह कीमतें बढ़ती रहीं तो जल्द ही सोने-चांदी के भाव 1 लाख के पार पहुंच जाएगा.
मंगलवार को जैसे ही इस कारोबारी सत्र की शुरुआत हुई तो, सोने का रेट सामान्य गिरावट के साथ 93,163 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. आज यानी बुधवार को फिर सोने के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 1,387 रुपए की बढ़त के साथ सोने के भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 94,489 रुपए हो गया है. वहीं चांदी 95,403 रुपए किलो पर पहुंच गई है.
सोने के रेट में होगा बड़ा धमाका, पहुंचेगा 1 लाख के पार? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट
यह भी पढ़ें...
आज का ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 94489 रुपए, 23 कैरेट का रेट 94111, 22 कैरेट का रेट 86552 रुपए, 18 कैरेट का भाव 70867 रुपए, 14 कैरेट का रेट 55277 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 95403 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
इनपुट: परम सांगवान (इंटर्न, न्यूज तक के लिए)
यह भी पढ़ें:
शेयर बाजार का सता रहा डर तो Gold ETF में करें निवेश, 10 हजार लगाकर बन सकते हैं करोड़पति