अय्याशी के लिए बनवा रखा था आलिशान रूम, लड़कियों को Babyyyyy कहकर बुलाता...जानें चैतन्यानंद केस में क्या कुछ हुआ खुलासा!

Swami Chaitanyanand case: दिल्ली में छात्राओं का शोषण करने वाले आरोपी स्वामी चैतन्यानंद के केस में नए खुलासे. आलीशान रूम, अश्लील चैट्स और लड़कियों को Babyyyyy कहकर बुलाने की नई कहानी आई सामने.

दिल्ली पुलिस की जांच में चैतन्यानंद के फोन से निकले चौंकाने वाले राज
दिल्ली पुलिस की जांच में चैतन्यानंद के फोन से निकले चौंकाने वाले राज

अरविंद ओझा

• 07:10 PM • 01 Oct 2025

follow google news

Swami Chaitanyanand case: राजधानी दिल्ली में महिला छात्राओं का यौन शोषण करने वाला आरोपी स्वामी चैतन्यानंद के केस में कई नई खुलासे हुए है. लोगों के सामने आस्था का ढोंग करने वाला पाखंडी, इसी की आड़ में छात्राओं को अपना शिकार बनाता था और उनके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश भी करता था. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा 
है, लेकिन उसके फोन से मिले चैट्स परत-दर-परत सारे राज खोल रहें है. 

Read more!

अय्याशी के लिए इंस्टीट्यूट में बनवाया था आलीशान रूम

इस केस में जांच के लिए दिल्ली पुलिस चैतन्यानंद और उसका साथ देने वाली महिला को लेकर इंस्टीट्यूट भी पहुंची थी. इस दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक चैतन्यानंद ने अय्याशी और अपने शौक को पूरा करने के लिए इंस्टीट्यूट में एक आलीशान रूम बनवाया था. 

लड़कियों को बेबी, स्वीटी डॉटर डॉल कहकर बुलाता

आरोपी स्वामी चैतन्यानंद के फोन से कई आपत्तिजनक और अश्लील चैट्स भी मिलें है. आरोपी उन्हें लगातार मैसेज करता रहता था. चैट्स में चैतन्यानंद लड़कियों को बेबी डॉल, स्वीटी बेबी डॉटर और Babyyyyy जैसे शब्दों से बुलाता था और रिप्लाई नहीं देने पर उन्हें इमोजी के साथ मैसेज भेजता था.

एक लड़की से पूछा- तुम मेरे साथ नहीं सोओगी?

आरोपी स्वामी ने एक महिला छात्रा से अश्लील बातचीत करते हुए पूछा कि, 'तुम मेरे साथ नहीं सोओगी?' जब छात्रा ने इसका जवाब नहीं दिया तब उसने सवाल दोहराया. चैट्स से पता चला कि उसने लड़की से दुबई के एक शेख के लिए सेक्स पार्टनर बनने को कहा. जब लड़की ने मना कर दिया, तो उसने उस पर दबाव डालने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस कई लोगों के बयान दर्ज कर सकती है जिसमें की इंस्टीट्यूट के कुछ लोग भी शामिल होंगे.

चैतन्यानंद के फोन से मिली ये सारी चीजें

सूत्रों के मुताबिक, चैतन्यानंद के फोन से मिली चैट्स से यह साफ होता है कि वह भोली-भाली लड़कियों को लालच देता था, उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाकर फंसाता था. उसके फोन में एयरहोस्टेस के साथ तस्वीरें, कई लड़कियों की प्रोफाइल फोटो (DP) के स्क्रीनशॉट्स और भद्दे मैसेज वाली चैट्स भी मिली हैं.

फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की पूरी गुत्थी सुलाझाने में जुटी हुई है. वहीं आरोपी चैतन्यानंद लगातार सवालों के गोल-मोल जवाब दे रहा है और झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.

इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:

झूठ और गोल-मोल जवाबों से पुलिस को गुमराह कर रहा चैतन्यानंद, फोन में मिली आपत्तिजनक चीजें

लड़कियों को 'बेबी', 'स्वीट गर्ल' कहकर बुलाता था स्वामी चैतन्यानंद, 2016 की पीड़िता ने खोला पूरा राज

'जबरन कमरे में बुलाता...मना करने पर धमकी देता' पीड़ित महिला छात्राओं ने बता दिया स्वामी का पूरा सच 

चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न के आरोप कोई नए नहीं, इससे पहले भी कई केस, जानें इनकी पूरी कहानी

    follow google news