लड़कियों को 'बेबी', 'स्वीट गर्ल' कहकर बुलाता था स्वामी चैतन्यानंद, 2016 की पीड़िता ने खोला पूरा राज

Swami Chaitanyanand case: दिल्ली में 17 छात्राओं के यौन शोषण मामले में आरोपी स्वामी चैतन्यानंद फरार, 2016 की पीड़िता ने FIR में किए सनसनीखेज खुलासे.

चैतन्यानंद पर 17 लड़कियों ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
चैतन्यानंद केस में हुआ एक और खुलासा
social share
google news

राजधानी दिल्ली में 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण करने वाला आरोपी स्वामी चैतन्यानंद फरार है. लेकिन इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. 2016 में भी स्वामी चैतन्यानंद पर इंस्टीट्यूट की ही छात्रा ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने जो FIR दर्ज किया था उसमें छात्रा ने बताया था कि वह उसे गंदी-गंदी बातें और इशारें करता, शोषण करता और मना करने पर धमकी भी देता था. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई लेकिन वह जेल से जल्द ही बाहर भी आ गया था. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

बेबी और स्वीट गर्ल कहकर बुलाता था चैतन्यानंद

2016 वाले मामले में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि तब उसकी उम्र 20-21 साल थी. चैतन्यानंद देर रात उसे कॉल करता था और गंदी बातें, बेबी-स्वीट गर्ल कहकर बुलाता था. साथ ही पीड़िता ने यह भी बताया कि बाबा ने उसका फोन भी छीन लिया था और कमरे में बंद करके अकेले रखता था. अगर वह किसी से बात कर लेती तो वह गुस्सा हो जाता और अपशब्द कहने लगता था.

पीड़िता ने भागकर बचाई थी अपनी जान

पीड़िता ने कहा कि चैतन्यानंद ने उसपर कैमरों से निगरानी रखता और किसी से भी बात करने पर अंजाम भुगतने की तैयार रहने के लिए कहता. एक बार चैतन्यानंद ने पीड़िता को 2 दिन के लिए मथुरा ट्रिप पर जाने का दबाव बनाया था. तब पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और जैसे-तैसे करके वहां से भागी और घर पहुंच गई. तब  चैतन्यानंद के लोग उसके घर भी पहुंचे थे लेकिन पिता ने उसकी जान बचा ली थी.

यह भी पढ़ें...

लड़कियों को देता था लालच

ललनटॉप में छपी खबर के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चैतन्यानंद खुद को बहुत रसूख वाला बताता था. वह लड़कियों को लालच देता कि उन्हें दुबई ले जाएगा और उसके सारे खर्चे तक उठाएगा. पीड़िता ने यह भी कहा कि चैतन्यानंद उसे डिनर पर चलने के लिए दबाव बनाता और कहता कि वे घूमने जाएंगे और अच्छे हॉटल में रुकेंगे.

चैतन्यानंद की लोकेशन मिली?

फिलहाल दिल्ली पुलिस की कई टीमें चैतन्यानंद की तलाशी में जुटी हुई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और उसका लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है. फरार होने के बाद उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के आगरा के आस पास मिली थी लेकिन उसकी अंतिम लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई है. चैतन्यानंद को पकड़ने के लिए देश भर में लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है.

इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:

'जबरन कमरे में बुलाता...मना करने पर धमकी देता' पीड़ित महिला छात्राओं ने बता दिया स्वामी का पूरा सच 

चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न के आरोप कोई नए नहीं, इससे पहले भी कई केस, जानें इनकी पूरी कहानी

अश्लील मैसेज भेजे, जबरन छुआ, फैकल्टी बोली-उनकी बात माननी पड़ेगी, चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं के गंभीर आरोप

    follow on google news