झूठ और गोल-मोल जवाबों से पुलिस को गुमराह कर रहा चैतन्यानंद, फोन में मिली आपत्तिजनक चीजें

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने महिला छात्राओं के शोषण और यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को गिरफ्तार किया। मोबाइल से एयरहोस्टेस की फोटो और आपत्तिजनक चैट मिले.

स्वामी चैतन्यानंद गिरफ्तार, मोबाइल से मिले आपत्तिजनक चैट
स्वामी चैतन्यानंद के मोबाइल से मिले आपत्तिजनक चैट और फोटोज
social share
google news

राजधानी दिल्ली में महिला छात्राओं का शोषण और यौन उत्पीड़न का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पुलिस हिरासत में है. लेकिन उसे अपने किए गए किसी भी बात पर ना तो कोई पछतावा है और ना ही वह पूछताछ में पुलिस की मदद कर रहा है. वह लगातार झूठ पर झूठ बोल रहा है और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में लगा हुआ है. जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चैट्स, एयरहोस्टेस के फोटो सहित कई चीजें मिली है.

फोन में मिली ये सारी चीजें

चैतन्यानंद के फोन से जो चैट्स मिलें है उससे यह साफ है कि वह भोली-भाली लड़कियों को लालच देकर फंसाता था और उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाता था. इसके अलावा उसके फोन में एयरहोस्टेस के साथ फोटो, कई लड़कियों की प्रोफाइल फोटो(DP) के स्क्रीनशॉट्स और भद्दी-भद्दी मैसेज वाले चैट भी मिले है.

गोल-मोल जवाब दे रहा चैतन्यानंद

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी स्वामी चैतन्यानंद पुलिस को पूछताछ में किसी भी प्रकार की मदद नहीं कर रहा है और गोल-मोल जवाब दे रहा है. हालांकि पुलिस जैसे ही सख्ती दिखाती है वह सवालों के जवाब देता है और इससे ही लगातार उसके कारनामे सामने आ रहे है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पूछताछ के दौरान चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों से उसका आमना-सामना कराया गया है.

यह भी पढ़ें...

ये दोनों महिला सहयोगी पीड़ितों को डरा-धमका कर उनके फोन से अश्लील मैसेज डिलीज करने के लिए मजबूर करती थी. साथ ही यह भी पता चला है कि चैतन्यानंद ने झूठे वादे करके, सपने दिखाकर कई महिला छात्राओं का शोषण किया. वहीं दिल्ली में एक केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित निजी संस्थान के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी, चैतन्यानंद ने अपने आपराधिक कार्यों को जारी रखा.

आगरा से पकड़ाया था चैतन्यानंद

आरोपी स्वामी चैतन्यानंद कई दिनों तक फरार रहने के बाद रविवार को आगरा के होटल से गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और पूछताछ करने वालों को गुमराह कर रहा है. सोमवार को उसे संस्थान परिसर भी ले जाया गया था.

यह खबर भी पढ़ें: 

लड़कियों को 'बेबी', 'स्वीट गर्ल' कहकर बुलाता था स्वामी चैतन्यानंद, 2016 की पीड़िता ने खोला पूरा राज

'जबरन कमरे में बुलाता...मना करने पर धमकी देता' पीड़ित महिला छात्राओं ने बता दिया स्वामी का पूरा सच 

चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न के आरोप कोई नए नहीं, इससे पहले भी कई केस, जानें इनकी पूरी कहानी

    follow on google news