'जबरन कमरे में बुलाता...मना करने पर धमकी देता' पीड़ित महिला छात्राओं ने बता दिया स्वामी का पूरा सच 

Delhi Crime News: दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन शोषण का आरोप मामले में बड़ा खुलासा. वह छात्राओं को देर रात अपने कमरे में जबरन बुलाता था और हॉस्टल में कैमरा भी लगा रखा था.

Swami Chaitanyanand Case, Delhi Sexual Harassment News, Sharda Institute Controversy
स्वामी चैतन्यानंद मामले में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
social share
google news

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में महिला छात्राओं के साथ यौन शोषण करने वाला आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती फिलहाल फरार है. लेकिन इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए है. आरोपी स्वामी आध्यात्मिक गुरु और शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन देने की आड़ में महिला छात्राओं का जबरन शोषण करता था. आरोपी ने 28 किताबें भी लिखी है और कई किताबों में तो नामचीन हस्तियों के नाम से प्रस्तावना भी दर्ज थी. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है.

सामने आई आरोपी की घिनौनी हरकत

इस मामले में दर्ज एफआईआर में कई तरह की बातें सामने आई है. आरोपी स्वामी ईडब्लूएस(EWS) के तहत पीजीडीएम कोर्स में पढ़ रही महिला छात्राओं को देर रात अपने कमरे में जबरन बुलाता था और उनका शोषण करता था. उसने छात्राओं के हॉस्टल में सुरक्षा के नाम पर हिडन कैमरे भी लगवाए थे. एक छात्रा को उसकी मर्जी के खिलाफ नया नाम अपनाने को भी मजबूर किया गया. जब छात्राएं इसका विरोध करती तो उन्हें डराया-धमकाया जाता और करियर खत्म करने की धमकी दी जाती.

इस मामले में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिसमें 17 छात्राओं ने बताया कि आरोपी उन्हें अश्लील मैसेज भेजता, अपशब्द बोलता, और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. कई छात्राओं ने बताया कि तीन महिला वार्डन उन्हें जबरन कमरे तक ले जाती है और फिर आरोपी उनके साथ घिनौनी हरकत करता.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: DUSU Elections 2025: NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी के हार के पीछे के क्या ये हैं 5 कारण? 

आरोपी ने लिखीं 28 किताबें

आरोपी स्वामी के मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने 28 किताबें लिखी है और इन किताबों पर नामचीन हस्तियों के नाम से प्रस्तावना दर्ज थी. इसी किताब में से एक ‘फॉरगेट क्लासरूम लर्निंग’ की प्रस्तावना तो एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के नाम से बताई गई थी. घिनौनी हरकत का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को ई-कॉर्मस साइट्स पर 'प्रोफेसर, स्पीकर, लेखक और आध्यात्मिक दार्शनिक' बताया गया है. 

पुलिस का कहना है कि आरोपी अध्यात्म और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम बनाने की कोशिश कर रहा था और इसी के आड़ में घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहा था. साथ ही यह सारी उसकी सोची समझी साजिश रणनीति थी.

विवादों से पुराना रिश्ता

आरोपी चैतन्यानंद पहली बार विवादों में नहीं घिरा है. 2009 में डिफेंस कॉलोनी थाने में भी उसके खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था. फिर 2016 में वसंत कुंज थाने में इसी इंस्टीट्यूट की एक छात्रा ने मोलेस्टेशन का केस दर्ज कराया था. तब उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया था.

तलाश कर रही पुलिस 

शिकायत मिलने के बाद ही आरोपी फरार हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रह है और मोबाइल का इस्तेमाल भी कम कर रहा हैं ताकि उसे कोई ट्रेस ना कर सकें. पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन उत्तर प्रदेश के आगरा के आस पास मिली है. फिलहाल उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई है और सभी बॉर्डरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. 

इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें: चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न के आरोप कोई नए नहीं, इससे पहले भी कई केस, जानें इनकी पूरी कहानी

    follow on google news