Delhi Home Minister Appeal: पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्ती का रुख अपनाया है. भारत ने यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है और साथ ही उन्हें पाकिस्तान लौटने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में देश की राजधानी में दिल्ली सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वतन वापस जाने के लिए 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक की तारीख निर्धारित की है. दिल्ली के गृह मंत्री आशिष सूद ने दिल्ली के सभी नागरिकों से एक अपील की है. अपील में उन्होंने दिल्ली वासियों से मदद मांगी है और कहा है कि सरकार को पाकिस्तानी नागरिकों की पहचानने में मदद करें और साथ ही अगर कोई अवैध तरीके से रह रहा है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रभाव से नजदीकी पुलिस स्टेशन को बताएं
ADVERTISEMENT
भारत सरकार ने पहलगाम हमले के अगले ही दिन यानी 23 अप्रैल को कड़े फैसले लिए थे. इस फैसले में ये बताया गया था कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी किए गए सभी वीजा(दीर्घकालिक वीजा- LTVs और राजनयिक एवं आधिकारिक वीजा को छोड़कर) रद्द कर दिए गए है. इस कदम के तहत, 26 से 29 अप्रैल के बीच सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से बाहर जाने का समय दिया गया है और इसके बाद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नेहा सिंह राठौड़ का ये वीडियो पाकिस्तान में क्यों हो रहा शेयर, देशभक्ति पर उठे सवाल तो भड़की सिंगर
दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की साझा कोशिशें
दिल्ली सरकार और गृह विभाग ने पहले ही दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि वे अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर उन्हें देश से बाहर करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करें. दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने राजधानी के नागरिकों से एक अपील भी की है कि वे इस देशहित के काम में सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक के बारे में सूचना दें.
वीजा निलंबन: दिल्ली सरकार का कदम
गृह मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से सजग है और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि नागरिकों को किसी पाकिस्तानी नागरिक के अवैध रूप से दिल्ली में रहने की जानकारी मिले तो उन्हें तुरंत पुलिस स्टेशन में सूचित करना चाहिए. यह कदम पाकिस्तान से संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
ये खबर भी पढ़ें: MP में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों का अब क्या होगा? आज है भारत छोड़ने का अंतिम तारीख
ADVERTISEMENT