Jharkhand Board 10th Topper Marksheet: दुमका की बेटी अमृता ने झारखंड 10वीं बोर्ड में रचा इतिहास, मार्कशीट देख फटी रह जाएंगी आंखें!

Jharkhand Board 10th Topper Marksheet: दुमका की अमृता गुप्ता ने झारखंड बोर्ड 10वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अमृता को 500 में से 491 अंक मिले हैं, जिसमें से दो विषयों में 100/100 अंक हैं.

झारखंड बोर्ड 10वीं 2025 की टॉपर अमृता गुप्ता की मार्कशीट और विषयवार नंबर

अमृता गुप्ता.

न्यूज तक

• 05:22 PM • 27 May 2025

follow google news

Jharkhand Board 10th Topper Marksheet: मेहनत अगर सच्ची हो तो किस्मत भी झुक जाती है. झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में टॉप करने वाली छात्रा ने यही साबित कर दिया है. दुमका की बेटी अमृता गुप्ता ने 10वीं बोर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त माता-पिता के साथ ही पूरे शहर का नाम रौशन कर दिया है. शिक्षक की बेटी अमृता को 500 में से 491 नंबर मिले है. साथ ही अमृता को 2 विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. इनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का अलग ही माहौल है.

Read more!

अमृता को किस विषय में मिले कितने नंबर?

अमृता को 98.2 प्रतिशत अंक मिले है. यहां देखें उनका सब्जेक्ट वाइज नंबर:

  • म्यूजिक- 100
  • साइंस- 100
  • मैथ्स- 98
  • इंग्लिश- 97
  • सोशल साइंस- 96

सफलता की असली वजह

अमृता गुप्ता के पिता प्रमोद कुमार साह एक शिक्षक है. वहीं उनकी माता ईशा कुमारी गुप्ता एक क्लर्क है. अमृता से बातचीत में पता चला कि माता-पिता के लगातार मार्गदर्शन से उन्हें ये सफलता मिली है. अमृता आगे बताती है कि इस सफलता में उनके भाई-बहन, जीजू और शिक्षकों का भी सहयोग है.

यह खबर भी पढ़ें: Jharkhand Board 10th Topper List: झारखंड में फिर बेटियों ने मारी बाजी, इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल ने दिया गजब का रिजल्ट

क्या है टॉपर का सपना?

अमृता फिलहाल कोटा से IIT की तैयारी कर रही है. उनका सपना है कि वो IAS बनकर देश की सेवा करें.

यहां देखें अमृता का मार्कशीट:

ये भी पढ़ें:

1) Jharkhand Board Topper Marksheet: महेशपुर के एक किसान की बेटी रीतु ने झारखंड बोर्ड 10वीं में किया टॉप, नंबर और मार्कशीट ने मचाया तहलका!

2) JAC 10th Result 2025 Topper Marksheet: गढ़वा की गीतांजलि ने 10th में झारखंड कर दिया टॉप, देखें चौंकाने वाली मार्कशीट

    follow google newsfollow whatsapp