UP Police Computer Operator Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार कुल 1352 खाली पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. खास बात ये है कि इसमें पुरुष और महिला दोनों ही अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में चलिए इस खबर में जानते हैं कि इस भर्ती में कैसे करें अप्लाई क्या है इसकी लास्ट डेट और कितनी मिलगी सैलरी.
ADVERTISEMENT
कितने श्रेणी में कितने पद?
अगर श्रेणीवार पदों की बात करें तो इसमें 1352 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 545 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 134 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 364 पद निर्धारित किए गए हैं. वहीं, अनुसूचित जाति के लिए 283 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 26 पद आरक्षित रखे गए हैं .
इन तारीखों का रखें ध्यान
UPPBPB के अनुसार, ऑनलाइन अप्लाई करने और एप्लीकेशन फीस जमा करने का प्राेसेस 16 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 तय की गई है. वहीं, अगर किसी अभ्यर्थी को अपने आवेदन में कोई संशोधन करना है तो वो 18 जनवरी 2026 तक ऐसा कर सकता है. ऐसे में अभ्यर्थी अंतिम समय में होने वाली परेशानी से बचने के लिए अभी अप्लाई कर सकते हैं.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
नोटिफिकेशन ने मुताबिक सामान्य, ईडब्ल्यूएस और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है. सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले ओ०टी०आर० यानी One Time Registration कराना जरूरी है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही जा सकता है.
यहां करें OTR - https://www.upprpb.in/#/auth/landing
कौन कर सकता है अप्लाई?
कंप्यूटर ऑपरेटर के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं को फिजिक्स (भौतिक शास्त्र) और मैथ्स (गणित) सब्जेक्ट के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना जरूरी है. इसके साथ ही DOEACC से 'O Level' सर्टिफिकेट या समकक्ष कंप्यूटर डिप्लोमा होना आवश्यक है. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो 1 जुलाई 2025 को अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों (केवल यूपी के मूल निवासी) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी?
कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों सिलेक्टेड कैंडिडेट को ग्रेड पे-2400 और पे मैट्रिक्स लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये का सैलरी मिलेगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले 200 नंबरों की लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (ऑब्जेक्टिव एग्जाम) होगी. ये परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य और कंप्यूटर विज्ञान से 160 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें सफल अभ्यर्थियों कों कंप्यूटर टंकण यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें हिंदी में 25 और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड लानी होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा फिर नॉर्मलाइजेशन के आधार पर फाइनल मेरिट तय कि जाएगी.
यहां देखें UPPBPB Computer Operator (Grade-A) Notification 2025
ADVERTISEMENT

