Apple के नए iPhone 17 ने बढ़ा दी यूजर्स की टेंशन, आ रही ये 3 सबसे बड़ी दिक्कतें

न्यूज तक डेस्क

25 Sep 2025 (अपडेटेड: Sep 25 2025 12:59 PM)

iPhone 17 सीरीज में WiFi, Bluetooth और CarPlay से जुड़ी कनेक्टिविटी समस्याएं सामने आई हैं. Apple इन खामियों को ठीक करने के लिए जल्द ही iOS अपडेट जारी कर सकता है.

follow google news
1.

1/7

|

iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन नई डिवाइसेज़ को लेकर यूजर्स की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 और iPhone 17 Air में कनेक्टिविटी से जुड़ी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं.

2.

2/7

|

यूजर्स ने बताया है कि फोन लॉक या अनलॉक करते समय WiFi अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाता है. यही नहीं, वायरलेस CarPlay का इस्तेमाल करते वक्त भी दिक्कतें आ रही हैं, जैसे ऑडियो का स्किप होना, धीमी परफॉर्मेंस और अचानक कनेक्शन टूट जाना.

3.

3/7

|

क्या हैं मुख्य समस्याएं?

WiFi खुद-ब-खुद बंद हो जाना: कई यूजर्स ने बताया है कि फोन लॉक स्क्रीन पर आते ही WiFi कनेक्शन टूट जाता है और कुछ पल बाद फिर से जुड़ता है. ये बार-बार होने वाला प्रोसेस काफी परेशान करने वाला बन गया है.

CarPlay में गड़बड़ी: जिन कारों में वायरलेस CarPlay का इस्तेमाल होता है, वहां ड्राइविंग के दौरान ऑडियो बार-बार कट हो रहा है और पूरी सिस्टम की स्पीड भी कम हो गई है.

Bluetooth कनेक्शन टूटना: AirPods और दूसरी Bluetooth एक्सेसरीज के साथ कनेक्शन लगातार टूटने की शिकायत भी सामने आई है.

3.

4/7

|

क्या है समाधान?

iOS 26.1 Beta वर्जन का इस्तेमाल कर रहे कुछ यूजर्स का कहना है कि अपडेट के बाद इन समस्याओं में सुधार दिखा है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या है, जिसे Apple जल्द ही सुलझा सकता है.
 

4.

5/7

|

Apple क्या कर रहा है?

खबरों के अनुसार, Apple अभी iOS 26.0.1 अपडेट पर काम कर रहा है, जो आने वाले दिनों में रोलआउट किया जा सकता है. इस अपडेट के ज़रिए कनेक्टिविटी से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने की उम्मीद की जा रही है.

5.

6/7

|

फिलहाल क्या करें यूजर्स?

अगर आपके पास भी iPhone 17 या iPhone 17 Air है और आप भी इन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, तो आपको नए सॉफ़्टवेयर अपडेट का इंतज़ार करना होगा. तब तक के लिए कोई स्थायी समाधान नहीं है.

6.

7/7

|

नई iPhone 17 सीरीज़ भले ही फीचर्स के मामले में दमदार हो, लेकिन शुरुआती तकनीकी खामियों ने यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है. Apple अगर जल्दी सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आता है, तो यह संकट जल्दी टल सकता है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp