बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल ने कहा- 5 साल से नहीं दोहराई साड़ी", फैंस ने सबूत दिखा कर दिया ट्रोल

न्यूज तक डेस्क

• 02:46 PM • 23 Sep 2025

तान्या मित्तल ने कहा था कि उन्होंने पिछले 5 सालों में कोई साड़ी रिपीट नहीं की, लेकिन बिग बॉस हाउस में उनकी कई पुरानी साड़ियां पहने हुए देखी गईं.

follow google news
1.

1/6

|

बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वैसे तो तान्या ने बिग बॉस में कई छूठ बोले हैं, लेकिन इस बार फैन्स ने उन्हें सबूत के साथ ट्रोल कर दिया है. दरअसल तान्या ने बिगबॉस में एक और कंटेस्टेंट नेहल चुद्समा से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने पिछले 5 सालों में एक भी साड़ी रिपीट नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी कई पुरानी साड़ियों को पहचान लिया जो उन्होंने पहले भी पहनी थीं.

2.

2/6

|

कौन-कौन सी साड़ियां हुईं रिपीट?

लाल साड़ी

तान्या मित्तल ने ये साड़ी पहले एक फ्रेंड्स गैदरिंग में पहनी थी. बाद में वही साड़ी बिग बॉस हाउस में भी नजर आई. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि ये देखकर अच्छा लगा कि वो जमीन से जुड़ी हैं, वहीं कुछ लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “5 साल वाली बात भूल गई क्या?”

3.

3/6

|

नीली साड़ी

ये साड़ी पहले तान्या की एक ट्रैवल वीडियो में दिखी थी. बिग बॉस में उन्होंने इसे नए गहनों और हेयरस्टाइल के साथ पहना, जिससे लुक नया लगने लगा. 

4.

4/6

|

शीर पिंक साड़ी 

ये हल्की गुलाबी साड़ी उन्होंने एक प्री-बिग बॉस इवेंट में पहनी थी. शो में जब उन्होंने इसे दोबारा पहना, तो लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग उनके ग्रेसफुल अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं.
 

6.

5/6

|

गुलाबी साड़ी 

फैन्स ने एक और पिंक साड़ी को पहचान लिया जो तान्या ने पहले एक इंस्टाग्राम रील में पहनी थी. शो में जब उन्होंने वही लुक फिर से पहना, तो फैन्स ने मजेदार मीम्स और पोस्ट्स की बाढ़ ला दी.
 

7.

6/6

|

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है?

तान्या के बयान और उनके दोहराए गए लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग उनकी ईमानदारी और पुराने कपड़ों को फिर से पहनने की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें उनकी बात याद दिलाते हुए हल्के-फुल्के मजाक भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp