GST 2.0 के बाद Maruti S-Presso बनी देश की सबसे सस्ती कार, Alto K10 को छोड़ा पीछे, जानें कितनी हुई कीमत

न्यूज तक डेस्क

• 02:51 PM • 25 Sep 2025

GST 2.0 के बाद Maruti S-Presso की कीमत में 1.20 लाख तक की भारी कटौती की गई है. अब यह 3.50 लाख की शुरुआती कीमत के साथ भारत की सबसे सस्ती कार बन गई है.

follow google news
1.

1/7

|

भारत में GST 2.0 लागू होने के बाद ऑटो सेक्टर में बड़ी हलचल देखने को मिली है. खासतौर पर छोटी कारों पर टैक्स में भारी कटौती के चलते कई कारों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भी अपनी कारों की कीमतें घटाई हैं. इसी के साथ Maruti S-Presso अब भारत की सबसे सस्ती कार बनकर उभरी है, जिसने लंबे समय से एंट्री-लेवल कार सेगमेंट में राज कर रही Alto K10 को पछाड़ दिया है.
 

2.

2/7

|

कितनी सस्ती हुई Maruti S-Presso?

GST 2.0 के बाद अब Maruti S-Presso की एक्स-शोरूम कीमत महज 3.50 लाख से शुरू होती है. पहले इसकी शुरुआती कीमत 4.27 लाख थी, यानी अब ग्राहकों को 77,000 तक की बचत हो रही है. वहीं S-Presso का LXI वेरिएंट अब 3.80 लाख में मिल रहा है जबकि पहले इसकी कीमत 5 लाख थी मतलब सीधे 1.20 लाख की कटौती.

3.

3/7

|

Maruti Suzuki ने GST 2.0 लागू होने के बाद अपनी S-Presso के दामों में बड़ी कटौती की है. अब इसका STD वेरिएंट पहले के मुकाबले 77,000 सस्ता होकर 4.27 लाख से घटकर 3.50 लाख में मिल रहा है, जबकि LXI वेरिएंट की कीमत 5.00 लाख से घटकर ₹3.80 लाख कर दी गई है, यानी इसमें 1.20 लाख तक की भारी कटौती की गई है.

4.

4/7

|

Alto K10 से आगे निकली S-Presso

Maruti Alto K10 की शुरुआती कीमत अब 3.70 लाख है, जो S-Presso की नई कीमत से ₹20,000 ज्यादा है. लंबे समय तक Alto K10 भारत की सबसे किफायती कार मानी जाती थी, लेकिन अब यह ताज S-Presso के सिर सज गया है.

5.

5/7

|

SUV जैसा लुक, लेकिन दिल से हैचबैक

Maruti S-Presso को लोग इसके SUV जैसे ऊंचे डिजाइन की वजह से पसंद कर रहे हैं, जबकि इसकी इंजीनियरिंग असल में एक हैचबैक की तरह है. कंपनी इसे खास तौर पर उन युवाओं और दोपहिया से चार पहिया में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश कर रही है, जो स्टाइल के साथ-साथ बजट का भी ख्याल रखते हैं.

8.

6/7

|

क्या हैं सेफ्टी फीचर्स?

कीमत में कटौती के बावजूद S-Presso में सेफ्टी फीचर्स कुछ हद तक सीमित हैं. इसमें अभी भी सिर्फ 2 एयरबैग मिलते हैं, जबकि Alto K10 और Celerio जैसे अन्य एंट्री लेवल मॉडल्स में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड आ चुके हैं. ऐसे में अगर आप ज्यादा सेफ्टी की चाह रखते हैं, तो यह बात ध्यान में रखना जरूरी होगा. 

7.

7/7

|

क्यों हुआ इतना बड़ा बदलाव?

GST 2.0 के तहत सरकार ने 4 मीटर से कम लंबाई वाली पेट्रोल कारों पर टैक्स घटाकर 28% से सीधे 18% कर दिया है. इसके साथ ही कई पुराने सेस और टैक्स भी खत्म कर दिए गए हैं. यह बीते कई दशकों में सबसे बड़ी टैक्स कटौती मानी जा रही है, जिसने छोटी कारों को पहले से कहीं ज्यादा किफायती बना दिया है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp