भारत ने टॉस के बाद हैंडशेक नहीं किया तो पाकिस्तान ने लगाई शिकायत, जान‍िए क्या कहती है ICC की रूल बुक

न्यूज तक डेस्क

• 01:51 PM • 15 Sep 2025

भारत-पाक मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि हैंडशेक आईसीसी नियमों में अनिवार्य नहीं है, यह सिर्फ खेल भावना का प्रतीक होता है.

follow google news
1.

1/5

|

14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला था. उससे पहले इस मैच को भारत को लोग खुश नहीं थी. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के साथ खेल को बॉयकॉट करने की भी मांग की गई थी. हालांकि मुकाबला तो हुआ भार की जीत भी हुई. लेकिन, मुकाबले के सबसे पहले जब टॉस हुआ तो देखा गया कि भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान से हैंडशेक नहीं किया था. 

2.

2/5

|

भले ही सोशल मीडिया पर उनके इस कारनामें की वाहवाही हो रही हो लेकिन क्या आपको पता है कि मैच के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तानी टीम ने पूरे मामले को लेकर आईसीसी में विरोध दर्ज कराया है. दरअसल टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली  के साथ सीधा पवेलियन चले गए. दोनों ने परंपरा अनुसार पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स के से हाथ नहीं मिलाया. 

3.

3/5

|

इतना ही नहीं क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद भी जीतने और हारने वाले टीमें एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय देती हैं. लेकिन इस मैच में हारने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे कि वो आएर हाथ मिलाएंगे. लेकिन पूरी टीम सीधे मैदान से अपने ड्रेसिंग रूम में चली गई और दरवाजे बंद कर दिए गए. इससे पहले टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने हैंडशेकर नहीं किया था.

4.

4/5

|

भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने से पाकिस्तान पूरी तरह बिलबिलाया हुआ है. पाकिस्तानी टीम मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने भारतीय टीम के अनुचित व्यवहार के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करा दी है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी टीम मैनेजर ने रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ भी आधिकारिक विरोध दर्ज कराया, जिन्होंने टॉस के वक्त टीमों के कप्तानों से हाथ नहीं मिलाने का अनुरोध किया था.
 

5.

5/5

|

क्या हैंडशेक जरूरी है

दरअसल ICC के नियमों में इस बात का कहीं जिक्र नहीं किया गया है. ऐसे में भारत के इस जेसचर के बदले चेतावनी, जुर्माना या मैच बैन की बात करना जायज नहीं होहा. अंपायर और खिलाड़ी मैच से पहले या मैच के बाद हैंडशेक केवल खेल भावना को ध्यान में रखकर करते हैं. 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp