कौन है वो ‘मिस्ट्री विधायक’ जिससे है बिग बॉस वाली तान्या मित्तल को बेइंतहा मोहब्बत?

न्यूज तक डेस्क

16 Sep 2025 (अपडेटेड: Sep 16 2025 1:23 PM)

बिग बॉस की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने शायराना अंदाज़ और 'मिस्ट्री विधायक' वाले इशारों को लेकर सुर्खियों में हैं, जिससे उनके प्रेम जीवन को लेकर कयास तेज़ हो गए हैं.

follow google news
1.

1/5

|

बिग बॉस के घर में हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, वो हैं MP के ग्वालियर तान्या मित्तल.  अपने शायराना अंदाज़, मीम्स और अमीरी के किस्सों से सोशल मीडिया पर छाई तान्या मित्तल अब एक और वजह से चर्चाओं में हैं और वो वजह है मिस्ट्री विधायक’.

2.

2/5

|

हाल के बिग बॉस के एक एपिसोड में तान्या मित्तल को अपने एक को-कंटेस्टेंट से बात करते हुए सुना गया कि वो किसी विधायक के प्रेम में डूबी हुई हैं. दरअसल तान्या में शो में शायराना अंदाज में एक विधायक का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे लोगों को ये लगने लगा कि शायद उनका दिल किसी नेता पर आ गया है.


 

3.

3/5

|

दरअसल तान्या मित्तल पहले भी बिग बॉस हाउस में अपनी शादी को लेकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि वो 2026 तक शादी कर लेंगी और उनकी ख्वाहिश है कि वो किसी पॉलिटिशियन से शादी करें. अब जब उन्होंने एक विधायक का जिक्र किया है, तो ये कयास और तेज हो गए हैं कि शायद ये वही शख्स उनके दिल के करीब है.
 

4.

4/5

|

सोशल मीडिया पर तान्या का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि उनके पिताजी की दवाइयों और सोलर पैनल्स की फैक्ट्री है, साथ ही उनके दोस्त की ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री भी है. इस बात पर कंटेस्टेंट्स हंसते भी हैं, लेकिन तान्या अपने अंदाज़ में सबको एंटरटेन करती रहती हैं.

5.

5/5

|

कौन है मिस्ट्री विधायक?

अब असली सवाल यही है कि आखिर ये विधायक है कौन ? क्या वो भी तान्या के लिए कुछ महसूस करते हैं? या फिर ये सब सिर्फ तान्या के इशारों की बात है?

फिलहाल तो सोशल मीडिया पर लोग अंदाज़ा लगाने में लगे हुए हैं और बिग बॉस देखने वाले भी हर एपिसोड का इंतज़ार कर रहे हैं कि शायद कभी तान्या उस मिस्ट्री विधायक का नाम ले ही लें.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp