iPhone 17 Pro Max की दाम में खरीद सकते हैं रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कीमत हो गई इतनी सस्ती
न्यूज तक डेस्क
20 Sep 2025 (अपडेटेड: Sep 20 2025 4:17 PM)
GST 2.0 लागू होने से 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स घटकर 18% हो गया, जिससे Royal Enfield की बाइक्स की कीमत औसतन 8.2% कम हुई. अब Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 के कई वेरिएंट iPhone 17 Pro Max से भी सस्ते हैं.
ADVERTISEMENT


1/4
|
बाइक को पसंद करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल GST 2.0 लागू होने के बाद अब रॉयल एनफील्ड की हंटर 350, बुलेट 350 और क्लासिक 350 का रेट इतना कम हो गया है कि तीनों बाइक्स अब नई Apple iPhone 17 Pro Max से भी सस्ती पड़ रही हैं.


2/4
|
दरअसल भारतीय मार्केट में नए आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1,49,900 रुपए से 2,29,900 रुपए तक है. वहीं, इन बाइक्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की हंटर 350, बुलेट 350 और क्लासिक 350 अब 1,37,640 रुपए से 2,15,750 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच मिल रही हैं.
ADVERTISEMENT


3/4
|
हालांकि इस बाईक की ऑन-रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स और इंश्योरेंस जैसी और भी लागत शामिल हो जाती है, लेकिन बावजूद इसके ज्यादातर वेरिएंट iPhone 17 Pro Max से सस्ते ही रहेंगे. सिर्फ बुलेट 350 और क्लासिक 350 के कुछ टॉप वेरिएंट ही आईफोन के हाईएंड मॉडल के करीब पड़ सकते हैं.


4/4
|
GST 2.0 से कैसे कम हुई कीमत?
दरअसल जीएसटी 2.0 व्यवस्था में 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स स्लैब घटाकर 18 प्रतिशत कम कर दिया गया. पहले ये बाइक 28 प्रतिशत स्लैब में आती थीं. यानी टैक्स स्लैब के बदलने के बाद इन बाइक्स में सीधी 10% की कटौती हुई, जिसका असर कीमतों पर पड़ा. Royal Enfield की सब-350cc मोटरसाइकिलों के दाम औसतन 8.2% घट गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
