Jio का धमाकेदार फेस्टिव ऑफर, एक रिचार्ज में गोल्ड, हॉटस्टार, कॉलिंग और ढेर सारे फायदे

न्यूज तक डेस्क

• 07:33 PM • 19 Oct 2025

जियो ने त्योहारों के मौके पर खास फेस्टिव ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें चुनिंदा रिचार्ज पर गोल्ड, हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, कॉलिंग और क्लाउड स्टोरेज जैसे कई फायदे मिल रहे हैं.

follow google news
1.

1/6

|

जियो ने त्योहारों के खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार फेस्टिव ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर यूजर्स को कई एक्स्ट्रा फायदे मिल रहे हैं, जिनमें गोल्ड, दो महीने का जियो होम ट्रायल, तीन महीने का जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और 50GB Jio AI Cloud स्टोरेज शामिल है. 

2.

2/6

|

कंपनी का ये ऑफर 349 रुपये, 899 रुपये, 999 रुपये और 3599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स पर लागू है, जिन्हें देशभर के सभी रीजन में एक्टिवेट किया जा सकता है. ग्राहक इन प्लान्स को Jio की आधिकारिक वेबसाइट या MyJio ऐप के जरिए आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं.
 

3.

3/6

|

349 रुपये वाला प्लान इस फेस्टिव ऑफर के तहत सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि कम कीमत में यह प्लान यूजर्स को बेहतरीन फायदे दे रहा है. इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा यानी कुल 56GB और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. 

4.

4/6

|

इसके अलावा, इस प्लान के साथ जियो हॉटस्टार का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है. खास बात यह है कि हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा लेकिन इसके लिए जरूरी है कि यूजर हर 28 दिन बाद दोबारा रिचार्ज कराए, वह भी प्लान खत्म होने के 48 घंटे के भीतर.

5.

5/6

|

349 रुपये के रिचार्ज के साथ दो महीने के लिए जियो होम ट्रायल की सुविधा भी मिलेगी. इस दौरान यूजर्स जियो के होम ब्रॉडबैंड या सेटटॉप बॉक्स जैसी सर्विस का अनुभव कर सकेंगे. इसके साथ ही, 50GB Jio AI Cloud स्टोरेज भी ऑफर में शामिल है, जहां ग्राहक अपने जरूरी डेटा को ऑनलाइन सेव कर सकते हैं.
 

6.

6/6

|

जियो का यह फेस्टिव ऑफर उन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जो कम कीमत में ज्यादा सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं. त्योहारों के इस मौसम में कंपनी का यह कदम न सिर्फ ग्राहकों को आकर्षित करेगा, बल्कि बाजार में अपनी पकड़ भी मजबूत करेगा.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp