BSNL ने हिला दी JIO, Airtel, VI की नींव! सिर्फ 1 रुपये में महीनेभर चलेगा मोबाइल!
न्यूज तक डेस्क
• 04:50 PM • 17 Oct 2025
BSNL ने दिवाली के मौके पर नया सिम सिर्फ ₹1 में देने का ऑफर शुरू किया है, जिसमें 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉल, 2GB डेटा प्रतिदिन और 100 SMS मिलेंगे। यह ऑफर सिर्फ नए यूज़र्स के लिए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक वैध है.
ADVERTISEMENT


1/6
|
दिवाली से पहले BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है. अगर आप Jio या Airtel इस्तेमाल करते हैं और सोच रहे हैं कि किसी सस्ते और भरोसेमंद नेटवर्क पर स्विच किया जाए, तो BSNL का यह नया ऑफर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.


2/6
|
BSNL ने अपने 4G नेटवर्क लॉन्च के साथ एक खास दिवाली धमाका ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत कोई भी नया यूज़र सिर्फ ₹1 में BSNL का नया सिम ले सकता है. इस सिम के साथ यूजर को 30 दिन तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल, हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. ये सभी सेवाएं पूरे एक महीने तक फ्री में मिलेंगी और कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
ADVERTISEMENT


3/6
|
इस ऑफर की सबसे खास बात यह है कि इसमें न तो कोई हिडन चार्ज है और न ही कोई लंबी प्रोसेस. सिम एक्टिवेशन भी तुरंत हो जाता है और साथ ही बेनिफिट्स भी उसी समय से शुरू हो जाते हैं. लेकिन यह ऑफर केवल नए ग्राहकों के लिए है. अगर आप पहले से ही BSNL यूजर हैं तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा.


4/6
|
अगर आप अपने मौजूदा नंबर को पोर्ट कराकर BSNL में आना चाहते हैं तो पहले यह जरूर जांच लें कि यह ऑफर MNP यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पर लागू होता है या नहीं. कंपनी ने पहले भी स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा ही एक ऑफर लाया था लेकिन दिवाली का यह ऑफर 4G नेटवर्क के साथ और भी बेहतर है.
ADVERTISEMENT


5/6
|
BSNL ने पूरे देश में अब तक करीब 98,000 4G टावर लगाए हैं, जिससे नेटवर्क की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार, हाल के महीनों में BSNL ने नए यूज़र्स जोड़ने के मामले में Airtel को भी पीछे छोड़ दिया है. यह ऑफर 15 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 15 नवंबर 2025 तक लागू रहेगा. आप अपने नजदीकी BSNL स्टोर या अधिकृत सेंटर पर जाकर सिर्फ 1 रुपये देकर नया सिम ले सकते हैं. जहां 4G सर्विस उपलब्ध है वहां यह सुविधा तुरंत मिल जाएगी.


6/6
|
तो अगर आप भी कम दाम में बढ़िया कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा चाहते हैं तो BSNL का यह दिवाली ऑफर आपके लिए एक शानदार मौका है. आज ही अपने नजदीकी BSNL सेंटर पर जाएं और इस ऑफर का लाभ उठाएं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
