MP में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों का अब क्या होगा? आज है भारत छोड़ने का अंतिम तारीख

Pakistani Living in MP: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. मध्य प्रदेश में 228 पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.

terrorist attack in pahalgam,pakistan,india pakistan tension,terror attack in pahalgam

MP News

सौरव कुमार

27 Apr 2025 (अपडेटेड: 27 Apr 2025, 03:40 PM)

follow google news

Pakistani Living in MP: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान की कायराना हरकत के लिए पांच कड़े फैसले लिए. उन फैसलों में एक फैसला था भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द और उनकी वतन वापसी. 24 अप्रैल को ही विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर भी इसकी जानकारी दी थी. ऐसे में मध्य प्रदेश में 228 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे है जिनके लिए बस कुछ चंद घंटे ही बचे है क्योंकि सरकार के दिए हुए निर्देश के हिसाब से आज यानी 27 अप्रैल पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अंतिम तिथि है. 

Read more!

आज पाकिस्तान जाना होगा 228 लोगों को 

आज 27 अप्रैल है मतलब वो तारीख जिस दिन भारत में रह रहें पाकिस्तानी नागरिकों की वतन वापसी होगी. मध्य प्रदेश  में करीब 228 ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई  है जिन्हें शॉर्ट टर्म वीजा खत्म होने के बाद अब चंद घंटों के भीतर भीतर मध्य प्रदेश के साथ-साथ इस देश को भी छोड़ना होगा. हालांकि जो लोग मेडिकल वीजा पर यहां आए है उनके पास दो दिन और है. लेकिन उन्हें भी हर हालत में 29 अप्रैल तक पाकिस्तान लौटना होगा.

सीएम मोहन यादव ने भी दिया आदेश

इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी एक्स( पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. उस पोस्ट में साफतौर पर लिखा है "प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित कर आगामी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया कि तय समय-सीमा के बाद मध्यप्रदेश में लंबी अवधि के वीजा, राजनायिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों के अतिरिक्त सभी पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करना सुनिश्चित हो". इसके साथ सीएम यादव ने ये भी कहा है कि प्रदेश में जम्मू-कश्मीर से आए स्टूडेंट्स की सुरक्षा भी सही तरीके से सुनिश्चित की जाए.

यहां देखें सीएम मोहन यादव का पोस्ट

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने ऐसा क्या कहा कि एमपी और यूपी टूरिज्म को कहनी पड़ी ये बड़ी बात

लॉन्ग टर्म वीजा पर कोई फैसला नहीं

लॉन्ग टर्म वीजा पर रहने वाले पाकिस्तानियों के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सिंधी समाज के लोग, जो लंबे समय से भारत में रह रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जैसा कि इंदौर के सांसद शंकर आलवानी ने स्पष्ट किया है.

अमित शाह ने दिया कड़ा निर्देश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे यह ध्यान रखें कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय से ज्यादा भारत में न रुके. उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने के पक्के इंतजाम करने को कहा है. विदेश मंत्रालय द्वारा भी ये कहा गया है कि सभी पाकिस्तानी नागरिक तय सीमा के अंदर ही भारत छोड़ दें. गौरतलब ये है कि भारत पहलगाम में हुए हमले पर इसबार शांत नहीं बैठने वाला है.

यह खबर भी पढ़ें: भोपाल में गैंग बनाकर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया, फिर किया ऐसा कांड कि हिल गया मध्य प्रदेश

    follow google newsfollow whatsapp