लड़के से लड़की बनीं इस पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने लहंगे में कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
न्यूज तक
15 Aug 2025 (अपडेटेड: Aug 15 2025 12:43 PM)
Anaya Bangar Photoshoot: पूर्व क्रिकटर आर्यन बांगड़ जेंडर बदलने के बाद से चर्चाओं में रहती हैं. इस बीच अब उनकी लाल रंग के लहंगे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजर बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने 2023 में अपना जेंडर बदल लिया था. इसके बाद से उन्होंने अपना नाम बदलकर अनाया बांगड़ रख लिया था.
Credit: instagram/@anayabangar


2/7
|
आर्यन ऊर्फ अनाया बांगड़ अब सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वे अक्सर अपने नए लुक्स के लिए चर्चाओं में रहते हैं. इस बीच अब हाल ही में उन्होंने एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया है, जो सुर्खियां में है.
Credit: instagram/@anayabangar
ADVERTISEMENT


3/7
|
इस फोटो में अनाया ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने झुमके भी पहने हैं. वे इस ट्रेडिशनल लुक में बेहद आकर्षक लग रही हैं. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Credit: instagram/@anayabangar


4/7
|
अपनी इस तस्वीर के साथ अनाया ने लिखा, 'लहंगा जो मोमेंट्स को यादों में बदल देता है.' उनके इस पोस्ट पर फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है. बता दें कि अनाया के इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Credit: instagram/@anayabangar
ADVERTISEMENT


5/7
|
अनाया भी अपने पिता की तरह ही एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. आर्यन बांगड़ ने 2019 में कूच बिहार ट्रॉफी में पुडुचेरी के लिए 5 मैचों में 300 रन बनाए थे. इसमें उनका एक शतक भी शामिल था.
Credit: instagram/@anayabangar


6/7
|
क्रिकेट में उनका प्रदर्शन सिर्फ बल्लेबाजी तक सीमित नहीं था. आर्यन ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल किया और 20 विकेट लिए. बाद में उन्होंने इंग्लैंड जाकर लीसेस्टरशायर स्थित हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी क्रिकेट खेला था.
Credit: instagram/@anayabangar
ADVERTISEMENT


7/7
|
अनाया अब भारतीय महिला टीम के लिए खेलना चाहती हैं. लेकिन ICC के नियमों के अनुसार ये संभव नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद के नियमों के तहत ट्रांसवूमन क्रिकेटर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं है.
Credit: instagram/@anayabangar
ADVERTISEMENT
