खराब होने से पहले चीख-चीखकर बताता है आपका iPhone! 90% को नहीं समझ आता ये इशारा
न्यूज तक
11 Aug 2025 (अपडेटेड: Aug 11 2025 5:08 PM)
iPhone की बैटरी हेल्थ समय के साथ घटती है, जिसके संकेत फोन पहले ही देने लगता है; इसे ध्यान में रखकर चार्जिंग के सही नियम अपनाएं ताकि बैटरी और फोन दोनों लंबे समय तक सही हालत में रहें.
ADVERTISEMENT


1/5
|
अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो आपको अपने फोन के इन कुछ फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए ताकि भविष्य में जब भी फोन खराब हो तो आपको अचानक से झटका न लगें. दरअसल ये फोन्स खराब होने से पहले ही कुछ संकेत देने लगते हैं. लेकिन 90 प्रतिशत लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती जिसके कारण वह आईफोन के इन इशारों को समझ ही नहीं पाते.


2/5
|
अगर आपका आईफोन भी जल्दी डिस्चार्ज होने लगा है जिसके कारण आपको हर वक्त इसे चार्जिंग पर लगाए रखना पड़ता है तो ध्यान रहे कि ऐसा एक दिन में नहीं हुआ, आपका फोन काफी समय पहले से इसका संकेत दे रहा होगा. अब अपने फोन के बैटरी की हेल्थ चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाकर Battery Health and Charging नाम के फीचर पर क्लिक करना है. लोग अक्सर इस फीचर को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ये फीचर आने वाली परेशानी से पहले ही संकेत दे देता है कि बैटरी खराब होने लगी है.
ADVERTISEMENT


3/5
|
क्या है बैटरी हेल्थ: आईफोन का ये फीचर इस बात की जानकारी देता है कि आपके आईफोन की बैटरी की हालत कैसी है. जब नया आईफोन खरीदते हैं तब इस फीचर में आपका बैटरी हेल्थ 100 प्रतिशत दिखाता है लेकिन धीरे-धीरे यही हेल्थ कम होकर 80 पर आ जाए तो समझ जाइए कि अब बैटरी को बदलने का समय आ गया है.


4/5
|
बैटरी हेल्थ का रीसेल वैल्यू पर असर: अगर आप अपना आईफोन बेचना चाहते हैं तो इस बात को समझ लीजिए कि बैटरी हेल्थ का रीसेल वैल्यू पर भी काफी असर पड़ता है. अगर आपका फोन खरीदते वक्त किसी ने बैटरी हेल्थ को चेक किया और अगर बैटरी यही हेल्थ 80 या उससे कम हुई तो आपका कस्टमर आपको कम पैसे देकर फोन बेचने जैसी बात कर सकता है. 80 या उससे भी कम बैटरी हेल्थ इस बात का संकेत है कि बैटरी रिप्लेस का टाइम आ गया है, यही कारण है कि फोन की वैल्यू कम हो सकती है.
ADVERTISEMENT


5/5
|
कैसे रखे बैटरी हेल्थ का ध्यान: अपने फोन को चार्ज करते वक्त, फिर चाहे आपका आईफोन किसी भी सीरीज का हो, इस बात का ख्याल रखें कि बैटरी को 20 प्रतिशत से कम और 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं करना है.
अगर आप भी फोन चार्जिंग के इस रूल को फॉलो करते हैं तो फायदे में रहेंगे और बैटरी भी लंबे समय तक आपका साथ देती रहेगी.
ADVERTISEMENT
