Janmashtami 2025: 15 या 16 अगस्त, मथुरा-वृंदावन में कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? जानें सही तारीख
न्यूज तक
• 02:46 PM • 11 Aug 2025
Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और लीलाओं की नगरी वृंदावन में जन्माष्टमी का महत्व अलग ही है. 2025 में यह पर्व बांके बिहारी मंदिर की साल की एकमात्र मंगला आरती और भव्य महाभिषेक के कारण खास होगा. आइए जानें, इस बार जन्माष्टमी कब है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
देशभर में हर साल जन्माष्ट्रमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन मथुरा और वृंदावन की बात ही अलग है. यहां हर गली और हर मंदिर में सिर्फ श्रीकृष्ण के नाम की ही गूंज सुनाई देती है.


2/7
|
हर साल करोड़ों भक्त इस खास मौके का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दौरान मंदिरों की रंग-बिरंगी फूलाें से भव्य सजावट की जाती है. चारों ओर भजन और कीर्तन की आवजें गूंजती हैं. इस दाैरान पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है.
ADVERTISEMENT


3/7
|
इस पावन दिन पर खास बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. यहां का वातावरण इतना मोहक और आध्यात्मिक होता है कि हर कोई बस एक झलक पाने के लिए घंटों तक कतार में खड़ा रहने को तैयार रहता है.


4/7
|
इस दौरान श्रद्धालु दूर-दूर से वृंदावन आते हैं, क्योंकि यहां जन्माष्टमी का त्यौहार बाकी जगहों से अलग तरह से मनाया जाता है. इसके लिए लोग महीनों पहले से ही प्लानिंग कर लेते हैं.
ADVERTISEMENT


5/7
|
आपको बता दें इस साल वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को शनिवार के दिन मनाई जाएगी. इसके लिए मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया जा रहा है.


6/7
|
जन्माष्टमी की रात 12 बजे बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी की विशेष मंगला आरती की जाएगी होगी. ये आरती साल में सिर्फ एक बार की जाती है जो इस उत्सव को और भी खास बनाती है.
ADVERTISEMENT


7/7
|
इस मौके पर लड्डू गोपाल का भव्य महाभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। भक्तों का मानना है कि इस मंगला आरती के दर्शन से जीवन में असीम सुख और आशीर्वाद मिलता है.
सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं
ADVERTISEMENT
