Jio यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा! इन प्लान्स पर मिल रहा है फ्री Netflix समेत कई OTT सब्सक्रिप्शन, जानें बेनिफिट्स
न्यूज तक
10 Aug 2025 (अपडेटेड: Aug 10 2025 12:26 PM)
Jio के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स ऐसे हैं जिसके साथ आपको मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यानी न कोई अलग बिल, न ही अलग से कुछ भी रिचार्ज करने का टेंशन.
ADVERTISEMENT


1/5
|
अगर आपको भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद है लेकिन उसके लिए अलग से रिचार्ज नहीं करना चाहतें तो ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल ऐसे यूजर्स के लिए रिलायंस जियो शानदार ऑफ़र लेकर आया है.


2/5
|
अब इस सिम के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स ऐसे हैं जिसके साथ आपको मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यानी न कोई अलग बिल, न ही अलग से कुछ भी रिचार्ज करने का टेंशन.
ADVERTISEMENT


3/5
|
1,299 रुपये वाला प्लान- Jio के इस प्वान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, इसमें यूजर्स को कुल डेटा 168GB (2GB प्रतिदिन) मिलेगा. इस प्लान के यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 100 SMS मिलेगें. इसके अलावा Netflix सब्सक्रिप्शन, JioTV और JioCloud एक्सेस भी मिलेगा. जियों का ये वैसे यूजर्स के लिए सही है जो हर रोज स्ट्रीमिंग करते हैं लेकिन ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती.


4/5
|
1,799 रुपये वाला प्लान- 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको कुल 252GB मिलेगा यानी आप 3GB प्रतिदिन इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा आपको 100 SMS और Netflix Basic प्लान, JioTV और JioCloud एक्सेस भी मिलेगा.इसे यूज करने वाले यूजर को ज्यादा स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉल या बड़े फाइल डाउनलोड करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा.
ADVERTISEMENT


5/5
|
इन ऑफर को कैसे लें
इसे आप MyJio ऐप या जियो वेबसाइट या किसी भी पसंदीदा पेमेंट ऐप से 1,299 रुपये या 1,799 रुपये का रिचार्ज कर पा सकते हैं. इस प्लान से रिचार्ज एक्टिवेट होते ही अपने Netflix अकाउंट को लिंक करें (या नया बनाएं) और तुरंत स्ट्रीमिंग शुरू करें.
ADVERTISEMENT
