जन्माष्टमी से पहले शनिदेव का त्रिएकादश योग, इन राशियों की अटके काम होंगे पूरे!

NewsTak

11 Aug 2025 (अपडेटेड: Aug 11 2025 11:20 AM)

Triekadash Yoga: आगामी 12 अगस्त को जन्माष्टमी से ठीक पहले शनिदेव और अरुण के संयोग से एक शक्तिशाली त्रिएकादश योग बनेगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन शनि और अरुण 60 डिग्री के कोण पर रहेंगे, जो एक शुभ योग का निर्माण करेगा.

follow google news
1

1/7

|

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्म और न्याय का देवता माना जाता है. शनि 9 ग्रहों में सबसे प्रभावशाली ग्रहों में से एक हैं. शनि हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. इस समय शनि मीन राशि में वक्री है. समय-समय पर शनि अपने अंश बल में बदलाव करते हैं, जिससे राशियों के जीवन में कई बदलाव आते हैं.

2

2/7

|

आगामी 12 अगस्त को जन्माष्टमी से ठीक पहले शनिदेव और अरुण के संयोग से एक शक्तिशाली त्रिएकादश योग बनेगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन शनि और अरुण 60 डिग्री के कोण पर रहेंगे, जो एक शुभ योग का निर्माण करेगा. यह योग कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं, किन राशियों को इस योग से फायदा होगा.
 

3

3/7

|

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए त्रिएकादश योग सकारात्मक बदलाव लाएगा. इस दौरान वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए स्रोत बन सकते हैं. रुके हुए कार्य पूरे होने की संभावना है. इस समय धैर्य और समझदारी से लिए गए निर्णय लाभकारी साबित होंगे.

4

4/7

|

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह योग खुशियां लेकर आएगा. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी और व्यवसाय में प्रगति के अवसर मिल सकते हैं. वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. करियर में सफलता के लिए मेहनत और सही दिशा में प्रयास जरूरी हैं.

5

5/7

|

कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों के लिए यह योग बेहद फलदायी रहेगा. पुराने रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नए अवसर सामने आएंगे. धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस समय सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने से सफलता मिलेगी.

6

6/7

|

ज्योतिषियों का कहना है कि त्रिएकादश योग का प्रभाव इन राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा. हालांकि, सभी राशियों को शनिदेव की कृपा पाने के लिए सकारात्मक कर्म और धैर्य बनाए रखना चाहिए. 
 

7

7/7

|

नोट: यह जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है. व्यक्तिगत परिणाम अलग हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp