शुक्र गोचर 2025: कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं शुक्र, 21 अगस्त से 4 राशियों के किस्मत का खुलेगा ताला
NewsTak
• 12:28 PM • 09 Aug 2025
Shukra Gochar 2025: शुक्र गोचर 2025 में 21 अगस्त से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. मिथुन, कन्या, धनु और मकर राशियों के लिए भाग्य का ताला खुलेगा, मिलेगा धन और सफलता.
ADVERTISEMENT


1/6
|
धन-वैभव और ऐश्वर्य के देवता शुक्र जन्माष्टमी बाद 21 अगस्त से गोचर करने जा रहे हैं. 26 जुलाई से शुक्र मिथुन राशि में हैं. अब वो कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं. कर्क राशि में पहले से बुध विराजमान हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार खास लक्ष्मी-नारायण राजयोग बनने जा रहा है.


2/6
|
इस अद्भुत संयोग से 4 राशियों (मिथुन, कन्या, धनु और मकर) राशि के लिए खुशहाली, धन, समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे. आइए जाने, इस गोचर के इन राशियों पर और क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा.
ADVERTISEMENT


3/6
|
मिथुन: ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होगा. आय में बढ़ोत्तरी के नए ऑप्शन बनेंगे. घर में माहौल पॉजिटिव रहेगा. बैचलर्स की लाइफ में किसी साथी की एंट्री होगी.


4/6
|
कन्या: इस राशि के जातकों के लिए कॅरियर में तरक्की के द्वार खुलेंगे. शैक्षिक क्षेत्रों में कामयाबी हासिल होगी. नौकरी वालों को अप्रेजल लेटर की खुशी मिल सकती है. दफ्तर में सहकर्मियों का साथ मिलेगा.
ADVERTISEMENT


5/6
|
धनु: प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के योग बन रहे हैं. व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. आर्थिक स्थित मजबूत होगी. कॅरियर ग्रोथ कभी भी दस्तक दे सकता है. चौकन्ने और तैयार रहें.


6/6
|
मकर: प्यार और कॅरियर दोनों ही क्षेत्रों में भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. कार्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. तरक्की के अवसर के साथ दफ्तर में आपके परफोर्मेंस की तरीफ की जाएगी. बिजनेस में भी तरक्की मिलेगी. खासकर पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
