Ajit Pawar Plane Crash: डिप्टी सीएम अजीत पवार के साथ जान गवाने वाली पिंकी माली कौन, सामने आई ये जानकारी

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती प्लेन हादसे में जान गंवाने वालों में यूपी की पिंकी माली भी शामिल थीं. चार्टर्ड प्लेन में काम करने वाली पिंकी पिछले पांच सालों से VIP फ्लाइट्स का हिस्सा थीं. राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक के साथ सफर कर चुकीं पिंकी की आखिरी कॉल ने परिवार को तोड़ दिया.

Pinky Mali Kaun Hain
Pinky Mali Kaun Hain

संदीप कुमार

follow google news

Pinky Mali Kaun Hain: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का बुधवार को प्लेन हादसे में मौत हो गई. इस दौरान उनके साथ प्लेन में 4 और लोग भी सवार थे. इस दुर्घटना में उनकी भी जान चली गई. उप मुख्यमंत्री का विमान मुंबई से बारामती जा रहा था और लैंडिंग के दौरान ये हादसा हो गया. प्लेन में अजित पवार समेत पांच लोग बैठे थे. इनमें यूपी की रहने वाली पिंकी माली भी थी. 

Read more!

पिंकी का परिवार दक्षिण मुंबई के प्रभादेवी में रहता है. टीवी 9 मराठी से बात करते हुए पिंकी के परिजनों ने बताया कि कल उनकी बात पिंकी से हुई थी. इस दौरान पिंकी ने कहा था कि ''मैं अजित दादा पवार के साथ बारामती जा रही हूं. बारामती ड्रॉप करके उसके बाद मैं नांदेड़ चली जाऊंगी.'' उन्होंने कहा कि बस पिंकी से ये ही आखिरी बात हुई थी.

परिजानों को ऐसे हुई हादसे की जानकारी

उन्होंने बताया कि हादसे के बारे में मुझे समाधान साहेब का फोन आया तो घटना की जानकारी लगी. उन्होंने कहा टीवी पर देख लो. इसके बाद मैंने टीवी देखा ताे हादसे का पता चला. परिजनों ने बताया कि पिंकी पिछले पांच सालों से विमान में काम कर रही थीं.  उन्हाेंने बताया कि वो राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री आदि सबके साथ रहती थी. पहले एयर इंडिया एयरलाइंस में थी. लेकिन इसके बाद वो प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में आ गई.

यह पढ़ें: अजीत पवार का प्लेन क्रैश में निधन, उनके साथ और कौन-कौन बैठा था? देखिए पूरी लिस्ट

परिजनों के साथ क्या हुई थी आखिरी बात?

परिजनों के मुताबिक अजित पवार के साथ इससे पहले तीन बार सफर कर चुकीं थीं. ऐसे में इस बार उनका ये चौथी सफर था. उन्होंने बताया कि पिंकी से उनकी आखिरी मुलाकात चुनाव में हुई थी. वे ठाणे से मतदान करने इधर आई थी. उसके बाद कोई बात नहीं हुई. सिर्फ कल फोन पर बात हुई थी कि अजित दादा पवार के साथ बारामती जाएगी और उसके बाद नांदेड़ चली जाएगी. अब उसके आखिरी शब्द यही रह गए.

कौन हैं पिंकी माली?

दैनिक भास्कर के मुताबिक पिंकी माली उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाले थी. बुधवार को प्लेन हादसे में जिनकी मौत हुई उनमें पिंकी भी शामिल थी. इस चार्टर्ड प्लेन में कुल 5 लोग सवार थे. इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा सका. बताया जा रहा है कि विमान मुंबई से बारामती जा रहा था और लैंडिंग के समय ये हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: अजित पवार प्लेन क्रैश: एक नजर उस 'पवार फैमिली ट्री' पर, जिनके पत्नी-बेटे सब हैं राजनीति में

    follow google news