मुंबई से बारामती जा रहे प्लेन के क्रैश होने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत 5 लोगों की जान चली गई. विमान में 5 लोग ही सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि सभी शव बुरी तरह से जल चुके थे. शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. फिर डिप्टी सीएम अजीत पवार के शव की पहचान उनकी कलाई में बंधी घड़ी और कपड़ों से हो पाई. विमान बारामती में एयरपोर्ट के पास पहुंच चुका था. लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित होकर खेत में गिर गया. गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ और विमान आग का गोला बन गया.
ADVERTISEMENT
सूचना पर दमकलकर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत सभी सातों लोगों को बचाया नहीं जा सका. ध्यान देने वाली बात है कि अजीत पवार 5 फरवरी को पुणे में होने वाले आगामी जिला परिषद चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने मुंबई से बारामती जा रहे थे. विमान क्रैश कैसे हुआ इसपर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. क्रैश के लिए खराब मौसम को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.
फ्लाइट चलाने वाली कंपनी VSR एविएशन के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि विमान 100 प्रतिशत सुरक्षित था और क्रू काफी अनुभवी था. उन्होंने कहा कि खराब विजिबिलिटी भी इस क्रैश का एक कारण हो सकती है.
विमान में कौन-कौन सवार था?
हादसे के वक्त विमान Bombardier Learjet 45 में अजित पवार के साथ उनके निजी स्टाफ और चालक दल मौजूद था. इसमें अजीत पवार के अलावा विदिप जाधव, पिंकी माली, कैप्टन सुमित कपूर - पायलट-इन-कमांड (PIC), कैप्टन शांभवी पाठक - सह-पायलट शामिल हैं.
बॉम्बार्डियर Learjet 45 क्या है?
बॉम्बार्डियर लीयरजेट 45 एक ट्विन-इंजन वाला हल्का बिजनेस जेट है जिसे कनाडाई निर्माता बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस ने डिजाइन किया है. 1990 के दशक के आखिर में पेश किया गया, लीयरजेट 45 अपने अपेक्षाकृत छोटे आकार, तेज गति और छोटे रनवे पर ऑपरेट करने की क्षमता के कारण आमतौर पर कॉर्पोरेट जर्नी, VIP उड़ानों और एग्जीक्यूटिव चार्टर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आमतौर पर आठ या नौ यात्री बैठ सकते हैं और यह दो टर्बोफैन इंजन से चलता है.
एक मिड-साइज़ बिजनेस जेट के तौर पर, लीयरजेट 45 दुनिया भर में प्राइवेट चार्टर कंपनियों और कॉर्पोरेट ऑपरेटरों के बीच लोकप्रिय रहा है. इसके एवियोनिक्स और परफॉर्मेंस सिस्टम छोटी और मध्यम दूरी की उड़ानों में दक्षता के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
आग का गोला बना प्लेन, महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत, वीडियो आया सामने
ADVERTISEMENT

